राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय में 2 महिलाओ की ऑपरेशन से सफल डिलीवरी : NN81

Notification

×

Iklan

राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय में 2 महिलाओ की ऑपरेशन से सफल डिलीवरी : NN81

04/05/2024 | May 04, 2024 Last Updated 2024-05-04T18:09:52Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन सिरोंज


 संवाददाता बबलू विश्वकर्मा


राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय में 2 महिलाओ की ऑपरेशन से सफल डिलीवरी



शुक्रवार को राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय में सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा दो महिलाओं की सफलता पूर्वक डिलीवरी कराई गई अस्पताल में बर्ष 2018 के बाद अब तक गाइनेकोलाजिस्ट पदस्थ न होने के कारण से हास्पिटल में सिजेरियन डिलीवरी ऑपरेशन नहीं हो पा रहे थे नहीं होने के कारण गर्भवती महिलाएं के परिजनों को ऑपरेशन के लिए  बाहर लेजाना पड़ता था इस  कदम से आस-पास की प्रसूति महिलाओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगा पीएमओ विकास सिंह ने बताया कि ऑपरेशन से डिलीवरी करवाने के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था अप जाकर हमें सफलता मिली है। दो महिलाओं की डिलीवरी मैं किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई ऑपरेशन से डिलीवरी हुई है दोनों ने बच्ची को जन्म दिया है ऑपरेशन टीम मैं डॉक्टर सुमन माहौर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिवानी मालवीय चिकित्सा अधिकारी नसिंर्ग इंचार्ज स्वीटी वर्गीस सीनियर नसिंर्ग ऑफिसर रीना  जाँय नर्सिगंऑफिसर दिव्या बघेल आदि ने मिलकर डिलीवरी  कराई