तहसील नैनपुर के पटवारियों के विभिन्न समस्याओं बाबद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा : NN81

Notification

×

Iklan

तहसील नैनपुर के पटवारियों के विभिन्न समस्याओं बाबद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा : NN81

16/05/2024 | मई 16, 2024 Last Updated 2024-05-15T18:47:22Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203




तहसील नैनपुर के पटवारियों के विभिन्न समस्याओं बाबद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा



एंकर - नैनपुर - नैनपुर में आज मंडला जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र बैरागी के मार्गदर्शन में म.प्र. पटवारी संघ तहसील शाखा नैनपुर जिला मण्डला के समस्त पटवारियों के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील नैनपुर में एस डी एम सोनल सिडाम को ज्ञापन सौंपा।जिसमे पत्र के माध्यम से अपनी विभिन्न समस्याओं को बिंदूवार दर्शाकर इन समस्याओं के निराकरण की मांग की।जिनमे प्रमुख रूप से ये समस्याएं हैं

व्हाटसप में अवकाश स्वीकृत किया जाये।

. मीटिंग का समय और दिन तय करना एवं मीटिंग साप्ताहिक के जगह पाक्षिक रखी जाए ।

. स्वामित्व का भूगतान 10 दिन में किया जाए ।

. समयमान कि फाईल एव शेष सभी भत्तो कि फाईल तत्काल पूर्ण किया जाए ।

. समग्र बसरा आधार लिंकिंग कार्यवाही के लिए पंचायत स्तर पर निर्देश किया जाए ।

. सी एम हेल्पलाइन को बंद कराने के लिए पटवारियों पर अनावश्यक दबाव न बनाया जाए ।. पटवारियों से भाषा-शैली में सुधार करते हुए, बातचीत व समव्यवहार शालीनतापूर्वक किया जाए ।


 साथ ही आज से तहसील कार्यालय में शाम 5 बजे होने वाली बैठक का सामूहिक बहिष्कार किए जाने का निर्णय भी लिया गया है।


वाइट - जितेंद्र बैरागी मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला अध्यक्ष मंडला।