कोनकोना एटीएम मशीन से चोरी करने का प्रयास : NN81

Notification

×

Iklan

कोनकोना एटीएम मशीन से चोरी करने का प्रयास : NN81

16/05/2024 | May 16, 2024 Last Updated 2024-05-15T18:50:21Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- कोनकोना एटीएम मशीन से चोरी करने का प्रयास,चोर को नही मिल पाई सफलता…एटीएम मशीन में थे करीब 2.5 लाख रुपये, बांगो थाना मे शिकायत। 



कोरबा अंतर्गत विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के थाना बांगो स्थित कोनकोना आईडीबीआई बैंक में लगे एटीएम मशीन से बीती रात्रि चोरी करने का प्रयास किया गया है,हालांकि चोर को इस कार्य मे सफलता नही मिल पाई,एटीएम मशीन में करीब 2.5 लाख रुपये थे,चोर बैंक की दीवार में सेंध मारकर एटीएम मशीन के पास पहुचा था और इसने एटीएम मशीन को किसी औजार से तोड़ने का भरपूर प्रयास किया लेकिन चोर मशीन को तोड़ने में कामयाब नही हो पाया और थक हारकर बिना चोरी किये भाग गया,जानकारी अनुसार बैंक में लगे कैमरे में चोर देखा गया है जो करीब 4:45 बजे तक एटीएम मशीन के पास मौजूद था,बैंक मैनेजर सुमित केरकेट्टा ने घटना की जानकारी थाना बांगो में दी है जहां पुलिस मामला पंजीबद्घ कर विवेचना में जुट गई है।



दरअसल आईडीबीआई बैंक का एटीएम मशीन उचित प्रबंध नही होने के कारण रात में बंद कर दिया जाता है, केवल दिन के समय ही लोगो को इसका लाभ मिल पाता है। चोर ने एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया है उसे एटीएम मशीन के खुलने व बंद होने की पूरी जानकारी थी लिहाजा चोर ने एटीएम मशीन के शटर बंद होते ही रात्रि के दौरान घटना को अंजाम देने की योजना बना डाली,यह स्थान थाना से महज 200 मीटर की दूरी है जहाँ चोर ने उक्त घटना कारित करने का असफल प्रयास किया है।बहरहाल आईडीबीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर सुमित केरकेट्टा ने उक्त घटना के सम्बंध में बांगो पुलिस को सूचना दी है,जहां पुलिस मामला पंजीबद्घ कर मामले की जांच में जुट गई है।