हीट वेव प्रबंधन के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी होंगे नोडल अधिकारी : NN81

Notification

×

Iklan

हीट वेव प्रबंधन के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी होंगे नोडल अधिकारी : NN81

08/05/2024 | May 08, 2024 Last Updated 2024-05-08T09:35:32Z
    Share on

 *जालोर राजस्थान*

*जालोर*

*संवाददाता* 

*गेनाराम पारंगी*


*हीट वेव प्रबंधन के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी होंगे नोडल अधिकारी*


जालोर 7 मई। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिले में हीट वेव के प्रबंधन के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी को नोडल नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बताया कि राज्य में गत वर्षों से तापमान में निरंतर वृद्धि  होने तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार ग्रीष्म ऋतु 2024 में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक लू चलने की संभावना है। मैदानी इलाकों में सामान्य से  4 से 8 दिनों की तुलना में विभिन्न हिस्सों में 10-20 दिन लू चलने की संभावना है। 

उन्होंने बताया कि राज्य में वर्ष 2024 में हीट वेव की स्थिति के प्रभावी शमन और प्रबंधन के लिए लू एवं ताप के बचाव से आमजन के राहत के लिए आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा ‘‘गर्मी/ताप की लहर (क्या करें और क्या ना करें) तैयारी मैं है समझदारी’’ एडवाईजरी जारी की गई है तथा जालोर जिले में हीट वेव के प्रबंधन के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी को नोडल अधिकारी के रूप में नामांकन किया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9413961132 व दूरभाष नम्बर 02973-222220 है।