दबंगों ने नहीं डालने दिया वोट घर में किया कैद : NN81

Notification

×

Iklan

दबंगों ने नहीं डालने दिया वोट घर में किया कैद : NN81

21/05/2024 | मई 21, 2024 Last Updated 2024-05-21T07:49:31Z
    Share on

 दबंगों ने नहीं डालने दिया वोट घर में किया कैद



झांसी जिले के थाना सकरार के अंतर्गत आने वाले ग्राम कनोरा में एक परिवार को घर में कैद कर दिया और बाहर दबंग लोगों का पहरा लगा दिया जिससे पीड़ित परिवार लोकसभा में वोट देने ही नहीं जा पाया दबंगों ने इतना धमकाया कि पीड़ित व्यक्ति संविधान के द्वारा दिया गया अधिकार को ही पूरा नहीं कर पाया ऐसे में पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है पूरा मामला यह है


कि चुनाव से एक दिन पूर्व वोट देने को लेकर दबंग लोग सतीश तिवारी गोलू तिवारी रोहित तिवारी मोहित तिवारी छोटू तिवारी रानू तिवारी जागेश्वर तिवारी संदीप रावत लोगों ने पीड़ित राकेश कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद से घर पर विवाद हो गया पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है कि उक्त लोगों ने घर के अंदर से घसीट कर मारपीट करते हुए  लाठी डंडों से मारपीट कर दिया  अगले दिन 20 मई में 2024 को उक्त दबंग लोगों ने राकेश कुमार के घर के बाहर दबंग लोगों का पहरा लगा दिया जिसके भय के मारे पीड़ित परिवार वोट देने ही नहीं जा पाया और किसी प्रकार रात में थाना सकरार को प्रार्थना पत्र देकर दबंगो से अपनी जान की रक्षा और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है


झाँसी से सतेंद्र सागर की रिपोर्ट