प्राथमिक विद्यालय-भगवानपुरा मे आठ दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ : NN81

Notification

×

Iklan

प्राथमिक विद्यालय-भगवानपुरा मे आठ दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ : NN81

03/05/2024 | मई 03, 2024 Last Updated 2024-05-03T15:41:53Z
    Share on

 स्लग   :-    प्राथमिक विद्यालय-भगवानपुरा मे आठ दिवसीय समर कैंप

का शुभारंभ।


 एंकर   :--मनावर धार  से हर्ष पाटीदार ।



विओ :--शासकीय प्राथमिक शाला भगवानपुरा संकुल केंद्र टोकी ,विकासखण्ड मनावर में शुक्रवार से आठ दिवसीय समर कैंप प्रारंभ किया गया , जिसमें विद्यालय क्षेत्र अंतर्गत समस्त बच्चों को प्रतिदिन गतिविधि आधारित वेस्ट सामग्री से बेस्ट चीजे बनाना और खेल-खेल में पुस्तकों से कैसे जुड़े पर रोचक कहानियां,नाटक, चित्र कला और प्रमुख व्यंजन बनाना सिखाया जाएगा । शाला प्रधान कैलाश बर्मन ने कहा कि यह पहल हमारे यहां अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की प्राची जैन और जनशिक्षक राजा पाठक के प्रयास से की गई है। शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जनशिक्षक   वर्मा तथा विशेष अतिथि जनशिक्षक भूपेंद्र कोचले थे । ग्रामीणजनों ने इस अनोखी पहल पर हर्ष व्यक्त कर शिक्षक और अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा की हमारे बच्चे पहली से पांचवी तक इसी स्कूल में ही पढ़ेंगे और हम प्रयास करेंगे की ग्राम का हर बच्चा शासकीय विद्यालय में पढ़े ।     उल्लेखनीय है की धार जिले में प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा का नाम पढ़ाई  क्षेत्र में  अव्वल है । पूर्व में भी इस विद्यालय को  नयी गतिविधियों से जोड़ते हुए देखा गया। बच्चों के भविष्य को गढ़ने में सभी का सहयोग शिक्षक-शिक्षिका का रहेगा ।संचालन कैलाश बर्मन किया एवं आभार शिक्षिका शारदा डावर ने माना ।