राजगढ़ जिले की जनपद पंचायत सारंगपुर के इंजीनियर को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

राजगढ़ जिले की जनपद पंचायत सारंगपुर के इंजीनियर को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार : NN81

23/05/2024 | May 23, 2024 Last Updated 2024-05-23T10:17:52Z
    Share on

 लोकेशन राजगढ़ बृज मोहन सूर्यवंशी



राजगढ़ जिले की जनपद पंचायत सारंगपुर के इंजीनियर को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 



। बुधवार को जिला मुख्यालय पर जनपद पंचायत सारंगपुर के एक उपयंत्री को भोपाल की लोकाउक्त टीम ने करीब बीस हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया हे बताया जाता हे कि रिश्वत राशि उसने पानी की ठेल निर्माण हेतु लि थी जिसकी यह पहली किश्त थी ।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर जिला मुख्यालय पर निवासरत व सारंगपुर जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ उपयंती गोविंद अहिरवार की 


 

दिनांक 16/ 5/ 2024 को आवेदक जितेन्द्र कुमार मालवीय ने विशेष स्थापना पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में शिकायत कि थी कि उसके द्वारा ग्राम पंचायत सुल्तानिया तहसील पचोर जिला राजगढ़ में शमशान घाट के सामने सीसी रोड एवं थेल पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है और उनका मूल्यांकन पंचायत विभाग के इंजीनियर गोविंद कुमार अहिरवार द्वारा किया जाना है जिसके लिए गोविंद अहिरवार ने दस प्रतिशत के हिसाब से 67000 रुपए मांगे हैं शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं बुधवार दिनांक 22/ 05/ 2024 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त मनु व्यास के मार्गदर्शन में इंजीनियर गोविंद अहिरवार को राजगढ़ स्थित उनके आवास पर रिश्वत राशि रुपए 20000 लेते रंगे हाथों पकड़ा एवम अपराध दर्ज कर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की हे टीम में उप पुलिस अधीक्षक  संजय शुक्ला एवम निरीक्षक उमा कुशवाह ट्रैप कर्ता अधिकारी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पवन आरक्षक, अवध, संदीप कुशवाह शामिल थे ।