कानपुर में मकान बनवाना हुआ महंगा : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर में मकान बनवाना हुआ महंगा : NN81

01/05/2024 | May 01, 2024 Last Updated 2024-05-01T06:20:45Z
    Share on

 खबर: कानपुर में मकान बनवाना हुआ महंगा।



कानपुर में शहरवासियों के मकान बनवाने का सपना पूरा  करने के लिए अब और जेब ढीली करनी पड़ेगी। केडीए ने नक्शा पास कराने में पांच प्रतिशत और शुल्क बढ़ा दिया है। नक्शा शुल्क, कवर्ड एरिया शुल्क, निरीक्षण शुल्क और मलबा शुल्क में भी बढ़ोत्तरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 5.136 प्रतिशत ज्यादा है। नई दरें लागू हो गयी है जिन्होंने नक्शा पास कराने के लिए शुल्क नहीं जमा किया है तो उनको भी अब बढे शुल्क के हिसाब से धन जमा करना होगा। केडीए हर साल छोटे व बड़े सभी तरह के कुल एक हजार तक नक्शे पास करता है। केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य ने बताया कि नक्शा शुल्क में बढ़ोत्तरी के साथ ही शुल्ज की बढ़ी  दरें लागू हो गयी है ।

किस में कितना बढ़ाया शुल्क

ग्रुप हाउसिंग में नक्शा शुल्क 17.80 रुपये से बढ़ाकर 18.75 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। निरीक्षण शुल्क 23.70रुपये से बढ़ाकर 24.95 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। व्यावसायिक नक्शा शुल्क 35.60 रुपये से बढ़ाकर 37.46 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। मलबा शुल्क 49.85 वर्ग प्रति मीटर, अरबन डेवलपमेंट शुल्क 415 रुपये से बढ़ाकर 437 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। आवासीय नक्शा शुल्क 6.35 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। एक हजार वर्ग मीटर तक के औद्योगिक भूखंड के नक्शा शुल्क 2125 रुपये से बढ़ाकर 2246 रुपये प्रति वर्ग मीटर और अतिरिक्त विकास शुल्क 2250 रुपये से बढ़ाकर 2370 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। इसके अलावा अन्य मदों में भी शुल्क बढ़ाया है।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर