हनुमान टेकरी मंदिर चोरी का खुलाशा करने के लिये, विश्व हिंद परिषद एवं जाट समाज के प्रतिनिधि मंडलों द्वारा गुना पुलिस अधीक्षक व पुलिस टीम का किया सम्मान : NN81

Notification

×

Iklan

हनुमान टेकरी मंदिर चोरी का खुलाशा करने के लिये, विश्व हिंद परिषद एवं जाट समाज के प्रतिनिधि मंडलों द्वारा गुना पुलिस अधीक्षक व पुलिस टीम का किया सम्मान : NN81

30/05/2024 | May 30, 2024 Last Updated 2024-05-30T08:39:45Z
    Share on

 हनुमान टेकरी मंदिर चोरी का खुलाशा करने के लिये, विश्व हिंद परिषद एवं जाट समाज के प्रतिनिधि मंडलों द्वारा गुना पुलिस अधीक्षक व पुलिस टीम का किया सम्मान



जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट




उल्लेखनीय है कि गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में मुना पुलिस द्वारा 04 साल पहले 2020 में घटित हनुमान टेकरी मंदिर चोरी का खुलासा करने के लिए जिले में हर्ष का माहौल है और इसके लिए हर तरफ मुना पुलिस की प्रशंसा की जा रही है। गुना पुलिस की इस प्रशंसनीय कार्यवाही के लिए आज दिनांक 29 मई 2024 को विश्व हिंदू परिषद एवं जाट समाज के अलग-अलग प्रतिनिधि मंडल द्वारा गुना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मान सिंह ठाकर तथा गुना कोतवाली टीआई अनूप कुमार भार्गव सहित चोरी को स्खुलासा करने वाली संपूर्ण पुलिस टीम का शॉल, पुष्पगुच्छ व फूलमालाओं से सम्मानित कर बधाईयां दी गई। इस दौरान जाट समाज के प्रतनिधि मंडल द्वारा उनके संगठन की ओर से तत्समय हनुमान टेकरी मंदिर चोरी के खुलासे पर घोषित इनाम राशि 3100/- रुपये भी पुलिस को भेंट किए गए।