आगर मालवा के सोयत कला के ग्राम डोंगरगांव में गुरुवार रात्रि गली में युवक बेहोश मिला जिसकी झालावाड़ इलाज के दौरान हुई मौत : NN81

Notification

×

Iklan

आगर मालवा के सोयत कला के ग्राम डोंगरगांव में गुरुवार रात्रि गली में युवक बेहोश मिला जिसकी झालावाड़ इलाज के दौरान हुई मौत : NN81

19/05/2024 | May 19, 2024 Last Updated 2024-05-19T09:06:27Z
    Share on

 जिला आगर मालवा से 

 रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान 9691035272

खबर जिला आगर मालवा के सोयत कला के ग्राम डोंगरगांव में

गुरुवार रात्रि गली में युवक बेहोश मिला जिसकी झालावाड़ इलाज के दौरान हुई मौत 



सोयत कला- समीप डोंगरगांव के नयापुरा कालोनी निवासी अशफाक पिता सलीम पठान उम्र लगभग 24 वर्ष युवक की इलाज के दौरान झालावाड़ अस्पताल में मौत हो गई। सोयत पुलिस ने झालावाड़ पहुंचकर युवक की संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया है। युवक की तबीयत खराब होने पर उसे झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


एएसआई जगदीश चौबे का कहना है परिजनों की ओर से


सोयत  कला पुलिस को आवेदन देकर बताया कि गुरुवार को उनका लड़का घर पर सो रहा था। इसी बीच किसी व्यक्ति का फोन आने पर वह घर के बाहर चला गया। कुछ देर बाद वह घर के पास ही गली में बेहोश मिला।


परिजनों ने उसे डोगरगांव के एक निजी क्लिनिक पर दिखाया। जहां से उसे झालावाड़ रेफर किया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल पुलिस ने शव डेड


हाउस में रखवाया और सोयत कला पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सोयत पुलिस झालावाड़ पहुंची और परिजनों से रिपोर्ट लेने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की। इस दौरान सोयत कला पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यवस्था में मौत होने का मामला दर्ज किया है, परिजनों की ओर से प्रारंभिक जांच में बताया कि उनके लड़के की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।