मिलावट से मुक्ति अभियान स्टिंग, पेप्सी, मिरिंडा, जीरू, माउंटेन ड्यू कोल्डड्रिंक के सैंपल लिए : NN81

Notification

×

Iklan

मिलावट से मुक्ति अभियान स्टिंग, पेप्सी, मिरिंडा, जीरू, माउंटेन ड्यू कोल्डड्रिंक के सैंपल लिए : NN81

26/05/2024 | May 26, 2024 Last Updated 2024-05-26T06:26:11Z
    Share on

 विदिशा

जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

 26 5 24





हेडिंगमिलावट से मुक्ति अभियान 

स्टिंग, पेप्सी, मिरिंडा, जीरू, माउंटेन ड्यू कोल्डड्रिंक के सैंपल लिए

---


   विदिशा कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिले के आम नागरिकों की सेहत को ध्यानगत रखते हुए मिलावट से मुक्ति अभियान तहत जिले में संचालित खाद्य प्रतिष्ठानों में विक्रय होने वाले खाद्य पदार्थों की जांच, परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। प्राप्त निर्देशों के परिपालन में खाद्य औषधि प्रशासन के द्वारा तहसील गंजबासौदा में खाद्य पदार्थों की जांच-पड़ताल सतत जारी है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम के द्वारा पीहू इन्टरप्राइजेस गल्ला मंडी गंजबासौदा, परी मोबाइल उदयपुर तहसील गंजबासौदा का निरीक्षण किया गया। 



   खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संदीप वर्मा ने पीहू इन्टरप्राइजेस गल्ला मंडी गंजबासोदा से कार्बोनेटेड वाटर स्टिंग, पेप्सी, मिरिंडा, जीरू, माउंटेन ड्यू कोल्डड्रिंक के सैंपल एवं परी मोबाइल उदयपुर तहसील गंजबासौदा से श्रीधी दूध के सैंपल एकत्रित किए गए। एकत्रित किए गए खाद्य सैंपल को जांच परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।