भूमि पूजन एवं हवन से शुरू हुआ नवसंवत्सर मेला, सभी ने गले मिल एक दूसरे को दी नवसंवत्सर 2082 की मंगलकामनाएं: NN81

Notification

×

Iklan

भूमि पूजन एवं हवन से शुरू हुआ नवसंवत्सर मेला, सभी ने गले मिल एक दूसरे को दी नवसंवत्सर 2082 की मंगलकामनाएं: NN81

30/03/2025 | मार्च 30, 2025 Last Updated 2025-03-30T08:58:31Z
    Share on

 Reported By: Abhishek Singh 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


भूमि पूजन एवं हवन से शुरू हुआ नवसंवत्सर मेला, सभी ने गले मिल एक दूसरे को दी नवसंवत्सर 2082 की मंगलकामनाएं: 

मथुरा। नवसंवत्सर 2082 की पूर्व संध्या पर नववर्ष मेला समिति मथुरा के तत्वावधान में आयोजित नववर्ष मेला सेठ बी०एन० पोद्दार इंटर कॉलेज में भूमि पूजन, हवन- यज्ञ और वेद मंत्रोच्चारण के मध्य विधिवत रूप से शुरु हो गया।   

 इस अवसर पर यजमान के रूप में नववर्ष मेला समिति के उपाध्यक्ष यादवेंद्र अग्रवाल पत्नी अंजना अग्रवाल सहित एवं महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने हवन में पूर्ण आहुतियां दी। हवन पं० श्यामू चतुर्वेदी ने वेद मंत्रों से कराया। हवन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। 

 हवन में आरएसएस महानगर कार्यवाह विजय बंटा, आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, मंत्री योगेश उपाध्याय आवा, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष गंगाधर अरोड़ा, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, हरस्वरूप यादव, पंकज शर्मा, तरुण नागर, नयन शर्मा, लक्ष्मण पाल, यतीन्द्र सिसोदिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

  सायं 5:30 बजे से आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बनाई गई शंख और वीणा की आकर्षक रंगोली ने सभी का मन मोह लिया। रूप सज्जा प्रतियोगिता में भगवान श्रीराम और मां दुर्गा में रूप में सजे नन्हे मुन्ने बच्चे सभी को आकर्षित कर रहे थे। लोकगीत, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य की प्रतियोगिता में बहनों की प्रस्तुतियों पर दर्शक ताली बजाने को मजबूर हो गए। 

बच्चों ने घोड़ा और ऊंट की सवारी का आनंद लिया, झूला झूले,चाट- पकौड़ी और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। लोगों ने स्वदेशी वस्तुओं , पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी की। मेला में आने वाले सभी आगंतुकों का मुख्य द्वार चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया गया। सभी को प्रसाद स्वरूप नीम की कोंपल, मिश्री के दाने और गंगाजल भेंट किया गया। नवसंवत्सर बधाई कार्ड दिया गया। मेला में उपस्थित सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर नवसंवत्सर 2082 की शुभकामनाएं दी। मेला में स्टालों से जमकर खरीदारी हुई।