मन नरेगा की जगह पशुबाडे में काम कराने को लेकर नाराज नरेगा श्रमिकों ने किया पंचातय का घेराव : NN81

Notification

×

Iklan

मन नरेगा की जगह पशुबाडे में काम कराने को लेकर नाराज नरेगा श्रमिकों ने किया पंचातय का घेराव : NN81

03/05/2024 | May 03, 2024 Last Updated 2024-05-03T09:54:03Z
    Share on

 लोकेशन प्रतापगढ राजस्थान

संवाददाता प्रवीण सिंह चुंडावत


*मन नरेगा की जगह पशुबाडे में काम कराने को लेकर नाराज नरेगा श्रमिकों ने किया पंचातय का घेराव*



जिला मुख्यालय के निकट काजली खेड़ा ग्राम पंचायत में आज मन नरेगा की जगह पशु बाडे में काम कराने को लेकर नाराज नरेगा लेबर ने पंचायत का घेराव किया हे।

जिसमे नरेगा लेबर ने बताया की हमने नरेगा पखवाड़े में आवेदन किया था जिसमे नरेगा की जगह पंचायत ने व्यक्तिगत पशु बाड़ों में मिस्टॉल भर दिए हैं।

उससे पहले पखवाड़े में नरेगा के श्रमिको को गांव की नालियों की सफाई करवाई गई ।

जिससे नरेगा श्रमिको में रोष है।

पूर्व उप सरपंच बाबू लाल जटिया ने बताया की सरपंच सचिव व जन पद के मिली भगत से व्यक्तिगत पशु बाड़ों में  नाम चडा दिए हैं वही श्रमिको का कहना है की हमे रोजगार गारंटी के तहत कार्य दिया जाए।