मुख्यालय पोड़ी उपरोड़ा मे ही नल जल योजनाओं ढप : NN81

Notification

×

Iklan

मुख्यालय पोड़ी उपरोड़ा मे ही नल जल योजनाओं ढप : NN81

26/05/2024 | May 26, 2024 Last Updated 2024-05-26T08:41:06Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- मुख्यालय पोड़ी उपरोड़ा मे ही नल जल योजनाओं ढप, पिछले 5 दिनों से खराब है "वाल", सुधारने को लेकर सरपंच नहीं दे रहा ध्यान, पानी सप्लाई नहीं होने से पूरा गांव प्रभावित।



गर्मी दिनों दिन बढ़ती जा रहि है, वही नौ टप्पा कि भी सुरुवात हो चुकी है इस दौरान लू लगने व भीसड़ गर्मी के चलते बीमार पड़ने कि भी संभावना अधिक रहती है,  गर्मी बढ़ने के साथ साथ पानी कि जरूरतें भी बढ़ जाती है, गांव गाव तक शासन नलजल योजना के तहत जल पंहुचा रहि है कही यह योजनाओं सुचारु रूप से चल रहि तो कही यह योजना ढप होती नजर आ रहि है, ढप होने का मुख्य कारण है पंचायत सरपंच सचिव द्वारा ध्यान ना दिया जाना, अगर पानी का स्त्रोत है तो भली भांति पंचायत कि जिम्मेदारी होती है इस योजना को सुचारु रूप से संचालित करना। 


हम बात कर रहे हैं पोड़ी मुख्यालय कि तो यह योजना पिछले कई वर्षो से नियमित रूप से चल रहि है छोटे मोटे खराबी पर पंचायत द्वारा कार्य करा दिया जाता था,  लेकिन वर्तमान स्थिति मे यहां के नागरिक पिछले 5 दिनों से पानी को लेकर परेशान हैं, इसी पानी टंकी के सहारे पूरा गांव आश्रित है जिन परिवार द्वारा निजी बोर का उपयोग किया जा रहा उन्हें भला क्या दिक्क़त लेकिन जो परिवार सिर्फ और सिर्फ पंचायत द्वारा सप्लाई नल के सहारे हैं भला उनकी परेशानी कौन दूर करें।



वही ग्राम पंचायत सरपंच को पानी टंकी से सप्लाई करने वाले खराब "वाल" को बनवाने के लिए कई बार बोला लेकिन मामले मे ध्यान ना देते हुए इसे नजरअंदाज किया जा रहा है, पानी नहीं पहुंचने से ज्यादातर भद्रापारा, डबरी पारा, अस्पताल मोहल्ला शिक्षा कालोनी, ब्लॉक कालोनी, वही बस्ती प्रभावित हो रहे हैं, इधर परेशान ग्रामीण किसी तरह ढोढ़ी या आप पड़ोस से पानी मांग कर काम चलाने को मजबूर हैं।