पुलिस अधि./कर्मचारियों का चुनाव डियूटी से वापसी पर पुलिस अधीक्षक पीटीएस श्री दिनेश कौशल द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया सम्मान : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस अधि./कर्मचारियों का चुनाव डियूटी से वापसी पर पुलिस अधीक्षक पीटीएस श्री दिनेश कौशल द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया सम्मान : NN81

16/05/2024 | May 16, 2024 Last Updated 2024-05-15T19:00:26Z
    Share on

 प्रेसनोट

सागर मध्य प्रदेश समाचार 


*पुलिस अधि./कर्मचारियों का चुनाव


डियूटी से वापसी पर पुलिस अधीक्षक पीटीएस श्री दिनेश कौशल द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया सम्मान* 



लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यप्रदेश में आयोजित चार चरणों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर से 140 अधिकारी / कर्मचारियों के द्वारा विगत एक माह से चुनाव व्ही.व्ही.आई.पी. डियूटी, व्ही.आई.पी. डियूटी, कानून व्यवस्था डियूटी एवं त्यौहार डियूटी के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग जाकर


 सौपे गए दायित्वों एवं कर्तव्यो का निर्वाहन बडी लगन एवं मेहनत से किए जाने के उपरांत आज दिनांक 15.05.2024 को पीटीएस वापस लौटने पर पीटीएस सागर में स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक पीटीएस सागर श्री दिनेश कौशल , उपुअ श्री एस.एल. सिसौदिया एवं निरीक्षक कल्पना राजपूत के द्वारा अति व्यस्ततम,कठिन डियूटी से वापिस आने पर इकाई के समस्त अधिकारी / कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु  प्रशंसा करते हुए पुष्पवर्षा की गई तथा भविष्य में इसी तरह लगन एवं उत्साहपूर्वक कर्तव्यों का निर्वाहन करने का संदेश दिया ।

अनिल तिवारी 

न्यूज़ नेशन 81 एम पी