पर्यटन विभाग बांद्राभान का शासन को जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे : NN81

Notification

×

Iklan

पर्यटन विभाग बांद्राभान का शासन को जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे : NN81

26/05/2024 | May 26, 2024 Last Updated 2024-05-26T09:12:46Z
    Share on

 पर्यटन विभाग बांद्राभान का शासन को जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे - कलेक्टर मीना

पर्यटन स्थल के विकास के साथ लोगो को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

जल्द हो बांद्रा भान स्थल बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र 




नर्मदापुरम नर्मदापुरम जिले को एक जिला एक उत्पाद (ODOP) के अंतर्गत चयनीत किया गया है। नैसर्गिक सौन्दर्य के बीच नर्मदा के किनारे बसे नर्मदापुरम धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ रोमांचक पर्यटन, प्राकृतिक पर्यटन, वन पयर्टन,  इत्यादि की अपार संभावना है। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग एवं स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा जिले को पर्यटन नक्शे में जोड़ने के लिये विभिन्न स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। पर्यटन सुविधाओं एवं सेवाओं के विस्तार के साथ ही अनुभव आधारित पर्यटन विकसित करने को लेकर भी कई परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही सतपुडा की वादियों में बसा नर्मदापुरम जिले में खासतौर से मुख्यालय पर ही कुछ खास स्थान ऐसे हैं जो विशेष हैं। जल्द ही मध्यप्रदेश पर्यटन और जिला प्रशासन की सहयोग से शहर में होंगी नए पर्यटन कि शुरुआत, लोगो को मिलेगा नवाचार ओर नया अनुभव। इसी के तहत नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा बांद्राभान स्थल का दौरा किया गया, कलेक्टर मीना ने साथ ही जगह का निरीक्षण कर अधिकारियों से स्थान संबन्धी जानकारी ली जिसमे बताया गया कि बांद्रा भान को नजदीकी पर्यटन स्थलों से इसे जोड़ा जाएगा ताकि पर्यटकों को अपना ज्यादा समय व्यतीत करने को मिले, कलेक्टर मीना ने बताया कि जल्द ही प्रपोजल तैयार कर शासन को भेज जाएगा। बताया गया मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूरी पर नर्मदा एवं तवा नदी के संगम स्थल बांद्रा भान जिसका अपना एक सुंदर एवं पुराना इतिहास है यहां प्रकर्ति का अदभुत नजारा है इसे देखने दूर दूर से लोग पहुंचते हें। यहां पर मेले भी लगते हैं। जिसमे लाखों की संख्या में लोग पहुंचते ही इस जगह हमेशा पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है यहाँ पर पर्यटकों के लिए वाटर स्पोर्ट, सेंड बाइक,एवं रुकने के लिए टेंट सिटी भी लागाई जा सकती है।