कानपुर के गुजैनी नहर में डूब कर हुई युवक की मौत : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर के गुजैनी नहर में डूब कर हुई युवक की मौत : NN81

26/05/2024 | May 26, 2024 Last Updated 2024-05-26T09:18:06Z
    Share on

 खबर: कानपुर के गुजैनी नहर में डूब कर हुई युवक की मौत।


कानपुर में गुजैनी राम गंगा नहर पार करने के लिए एक हजार की शर्त लगाकर कूदे युवक की डूबने से मौत हो गई है। घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा ।परिजनों का आरोप है कि पहले युवक को उसके दोस्तो ने शराब पिलाई फिर सबसे पहले नहर पार करने के लिए एक हजार की शर्त लगाई। जिससे युवक की नहर में डूबकर मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार मर्दनपुर गांव निवासी सोनी ने बताया कि भाई सोनू मजदूरी करता था। घर में पत्नी मनीषा और चार बच्चें है। सोनू सुबह राम गंगा की तरफ़ गए थे। जहां लोगों ने बताया कि इनके दो दोस्त और मिल गए। जो पहले से ही राम गंगा नहर में नहा रहे थे। आरोप है कि पहले सोनू के दोस्तो ने उसको शराब पिलाई। फिर नहर को पार करने की शर्त लगाई। शराब के नशे में सोनू नहर में कूद गया। जहां काफ़ी देर तक नहर में दिखा। वहीं, पानी में छुपने का मजाक समझ दोस्त खड़े रहे। कुछ उसको नहर में ढूढने गए, लेकिन वह नही मिला ।फिर गोताखोरों की मदद से उसको ढूंढा गया तो उसका शव मिला। पुलिस ने बताया कि गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढ लिया गया।वहीं, परिजन यदि कोई आरोप लगा रहे है तो उसकी जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर