*भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन महाकाल मित्र मंडली द्वारा आयोजन किया गया*
*रिपोर्टर हेमन्त पांचाल*
*नागदा ज.* मेहतवास में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन महाकाल मित्र मंडली द्वारा आयोजन किया गया। सुंदरकांड पाठ बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल के आदरणीय गुरुदेव श्री कमल जी त्रिवेदी एवं श्री चंचल राठौर जी के मुखारविंद से किया गया साथ ही धमाल हुई और भजनो पर नगर की सारी जानता झूम उठी। भजन गायक चंचल राठौर जी द्वारा हिंदुओं को भजन के द्वारा संदेश दिया गया नगर की जनता ने बड़ी शांतिपूर्वक भजनो को सुना और उनके द्वारा कहे हुए एक -एक शब्दों को सुना एवं नगर में जो भी धार्मिक कार्यों का आयोजन हो तो हम सब इष्ट मित्रो को सहयोग करना चाहिए। और साथी बिलग्राम थाने के अधिकारी संदीप जी यादव एवं उनकी टीम द्वारा इस धार्मिक कार्य में पूरी सुरक्षा का ध्यान रखा गया एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।