खबर: कानपुर में मिले जाली नोट
कानपुर आरबीआई की शिकयत पर नोएडा के दो बैंकों में जाली नोट मिलने के मामले में शुक्रवार को केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आईपीएस गहलोत के मुताबिक फेज टू थाने में शिकायत कराई कि थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक द्वारा जमा कराई गई राशि में से कुछ नक़ली नोट निकले। आडिट के दौरान यह बात सामने आई।
बैंकों में जमा राशि को रिजर्व बैंक कानपुर शाखा में रखा जाता है। कानपुर मे नोट की जब गिनती हुई तो नकली नोट मिले।
जिन बैंकों से प्राप्त राशि में नकली नोट प्राप्त हुए, उनके खिलाप मुकदमा हुआ है। एक विशेष टीम इस बात की जानकारी कर रही है कि बैंको में नक़ली नोट केसे जमा हो गया
कहीं बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से तो ऐसा नहीं हुआ है। यह सब बाते ध्यान में रखते हुए मामले की पुलिस जांच कर रही है।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर