कानपुर में घरेलू कलह के चलते लोडर चालक ने लगाई फांसी : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर में घरेलू कलह के चलते लोडर चालक ने लगाई फांसी : NN81

22/05/2024 | May 22, 2024 Last Updated 2024-05-22T17:43:39Z
    Share on

 खबर: कानपुर में घरेलू कलह के चलते लोडर चालक ने लगाई फांसी।



कानपुर में झकरकट्टी क्षेत्र में युवक ने घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । 23 वर्षीय शंकर कुमार ने ।सुबह जब उसका साथी जगाने के लिए कमरे में पहुंचा तो अंदर का नजारा दे उसके होश उड़ गए। साथी ने घटना की जानकारी परिवार और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रायपुरवा पुलिस ने कमरे का निरीक्षण करने के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।जानकारी के अनुसार मूल रूप से अमेठी के सहायगढ़ निवासी इंद्र कुमार का 23 वर्षी बेटा शंकर कुमार पिछले 5 सालों से अपने चाचा शिवकुमार और चाची नीलम के साथ झकरकट्टी इलाके में रहता था और चचेरे भाई रवि कुमार का लोडर चलाता था। और अपने मां-बाप को खर्चा भेजता था। उसके परिवार में मां पूजा एक बड़ा भाई राजा बाबू और शादीशुदा बहन रजनी है।चचेरे भाई रवि कुमार ने बताया कि शंकर का बड़ा भाई राजा बाबू शराब का लती है। वह घर का सारा सामान बेचकर शराब पी जाता है। इसको लेकर परिवार में काफी कलह चल रही थी।चाचा शिवकुमार अपने परिवार के साथ अमेठी गांव गए थे। खुद को अकेला पाकर शंकर ने मंगलवार देर रात रस्सी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।सुबह शंकर का दोस्त रामकुमार खाना बनाने के बाद कमरे में उसे जगाने पहुंचा तो दरवाजा खोलते ही वह अवाक रह गया। रामकुमार ने घटना की जानकारी रवि को दी इसके बाद 112 में दी। मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया पारिवारिक झगड़े के कारण युवक के फांसी लगाने की बात सामने आई है। शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर