जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आम जनों को इस भीषण गर्मी में ओ0आर0एस0 का घोल पिलाया : NN81

Notification

×

Iklan

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आम जनों को इस भीषण गर्मी में ओ0आर0एस0 का घोल पिलाया : NN81

07/06/2024 | June 07, 2024 Last Updated 2024-06-07T10:00:16Z
    Share on

 साहिबगंज

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


दिनांक-  07.06.2024


   जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आम जनों को इस भीषण गर्मी में ओ0आर0एस0 का घोल पिलाया 



 


माननीय झालसा के तत्वाधान में और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश –सह- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन  में आज साहेबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों, मोची, रिक्शा चालकों, मजदूरों, वहाँ पर तैनात पुलिस कर्मियों के बीच भीषण गर्मी को देखते हुए ओरआरएस के घोल का वितरण किया गया । 



प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत और रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार ने अपने हाथों से स्टेशन परिसर में कार्यरत मोची, रिक्शा चालकों, राहगीरों व अन्य को ओआरएस का घोल पिलाया | 


उन्होंने बताया कि माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश –सह- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए ओआरएस का घोल पिलाया गया ताकि जरूरतमंदों को गर्मी से कुछ राहत मिल सके।



इस कार्य में चीफ एलएडीसी अरविन्द गोयल, असिस्टेंट एलएडीसी अमरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, ज्योति कुमारी, स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ इंस्पेक्टर, स्वयं सेवी संस्था हेल्पिंग हैण्ड के अभिदिपेश प्रशांत सागर, आनंद ठाकुर, लैला, अमन, पूजा, अनिक, सूरज, सुनिधि, अविनाश, ज्योति, चन्दन व अन्य ने सक्रिय कार्य किया