रोटरी भवन में लगेगा 2 जून को नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
गुना। जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब गुना के तत्वाधान में रोटरी अध्यक्ष सी पी रघुवंशी की सुपुत्रियां शिल्पा एवं शिवाली के सौजन्य से 2 जून को रोटरी भवन में लगेगा नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर। मिडिया प्रभारी एवं शिविर संयोजक विकास जैन नखराली ने बताया की रोटरी क्लब गुना द्वारा जून माह के पहले रविवार को रोटरी भवन, गायत्री मंदिर के पास गुना में प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक नि:शुल्क नेत्र, शुगर बीपी जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिवर का आयोजन किया गया हे।
नेत्र जांच शिविर में सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा। जिसको लेकर रोटरी क्लब गुना द्वारा जिलेवासियों से नर सेवा ही नारायण सेवा भाव से सहयोग प्रदान कर अधिक से अधिक संख्या में नेत्र परीक्षण कराने का आमजन से आग्रह किया गया हे।