मटियारी जलाशय की दाएं ओर की नहर प्रभावित, किसान नहीं कर पा रहे खरीफ फसल की तैयारी : NN81

Notification

×

Iklan

मटियारी जलाशय की दाएं ओर की नहर प्रभावित, किसान नहीं कर पा रहे खरीफ फसल की तैयारी : NN81

01/06/2024 | June 01, 2024 Last Updated 2024-05-31T19:36:31Z
    Share on

 NEWS NATION 81 


 संवाददाता गजेंद्र पटेल  


 लोकेशन जिला मंडला विकासखंड बिछिया  





स्लग -  मटियारी जलाशय की दाएं ओर की नहर प्रभावित, किसान नहीं कर पा रहे खरीफ फसल की तैयारी !   


 *खेतों में लबालब भरा पानी,  प्रशासन अनजान, किसान हो रहे परेशान*!    


एंकर - मंडला जिले के विकासखंड बिछिया के ग्राम बघरोड़ी में मटियारी बांध की मुख्य नहर फूटने से एक बार फिर किसान प्रभावित हुए है l इससे नहर का पानी किसानों के खेत में जाकर भर गया है l जिससे स्थानीय  किसान जून माह में बोनी वाली खरीफ की फसल को लेकर तैयारी नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उनके खेत पानी से लबा-लब है l  


 जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि लंबे अरसे से विकासखंड बिछिया के ग्राम बघरौड़ी में बांध की मुख्य नहर कई जगह से फूटी है l इससे नहर का पानी व्यर्थ बह रहा है तो कहीं किसानों  के खेतों में पहुंच हानि पहुंचा रहा है l किसानों ने ये भी बताया है कि पिछले गत दिवस माह फरवरी में बनी समस्या एक बार फिर खड़ी हो गई है l प्रशासन के द्वारा नहर की सिर्फ थोड़ी बहुत सुधारकार होने और अनदेखी के चलते नहर कई जगह से जर्ज़र हालत में है l जिससे लगातार ये संकट के हालात कई वर्षो से हैं l पर जिला प्रशासन इसके लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं l एसडीओ के पास कई गांव का प्रभार होने के कारण उनके द्वारा जमकर लापरवाही बरती जा रही है l  



 *भावामाल, जामुनटोला, गांव की ओर से जुडी मुख्य मटियारी नहर हुई प्रभावित..*  


 बताया जाता है कि यहां मटियारी जलाशय की मुख्य नहर दाएं ओर से प्रभावित हुई है l इसके चलते दाएं ओर के अंतर्गत आने वाले गांव के किसान परेशान है l फिलहाल अभी तो जामुनटोला और भावामाल के किसानो के करीब एक दर्जन खेतों में नहर का पानी घुसा है l इससे वे जून माह में बोने वाली खरीफ की फसल की तैयारी नहीं कर पा रहे है l 



 *ये कृषकों के खेत में भरा पानी..* 


झम्मी लाल उल्हाड़ी, राधेश्याम, पुरुषोत्तम, रेवती तिवारी, दीपक तिवारी, गिन्दी बाई तिवारी , के अलावा और भी किसान शामिल है l