वर्ष 2021 में नाबालिग किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के प्रकरण में फरार एक हजार का इनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
फतेहगढ थाना पुलिस की कार्यवाही
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों, इनामी बदमाशों, वारंटियों आदि की धरपकड हेतु निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में जिले के फतेहगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र से वर्ष 2021 में एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उससे दुष्कर्म के प्रकरण में लंबे समय से फरार एक हजार रूपये का इनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस थाना फतहगढ़
गौरतलब है कि दिनांक 24 फरवरी 2021 को फरियादी पिता द्वारा अपनी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री को ग्राम वीलखेड़ा निवासी राकेश पुत्र भगवान सिंह जाटव द्वारा बहला- फुसलाकर व शादी का झांसा देकर अपहरण कर ले जाने की फतेहगढ़ थाने पर रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से आरोपी राकेश जाटव के विरूद्ध अप.क्र. 45/21 धारा 363, 366 भादवि का अपराध कायम किया गया था। दिनांक 21 जुलाई 2021 को प्रकरण की नाबालिग अपहृता दस्तयाब हो गई थी एवं दस्तयाबी पर पीडिता द्वारा दिये गये कथनों पर से प्रकरण में धारा 376 भादवि एवं 5/6 पास्को एक्ट इजाफा की गई थी। तत्समय पुलिस द्वारा आरोपी राकेश जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन जमानत मिलने के बाद से ही आरोपी राकेश जाटव के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर माननीय न्यायालय
से जिसकी गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट जारी किया गया था, जो तामीली हेतु फतेहगढ़ थाने पर प्राप्त
हुआ था। उक्त स्थाई वारंट में आरोपी राकेश जाटव की गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने गुना पुलिस
अधीक्षक की ओर से एक हजार रुपये का इनाम भी उद्घोषित किया गया था। फतेहगढ़ थाना पुलिस
द्वारा प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी की निरंतर तलाश की गई, लेकिन जिसके गुजरात तरफ कहीं
जाकर रहने लगने से वह पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था। वारंटी की तलाश के क्रम में आज
दिनांक 19 जून 2024 को वारंटी राकेश जाटव के गुजरात से अपने गांव वीलखेड़ा आने की सूचना
फतेहगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार को मिलने पर उनके द्वारा वारंटी की
धरपकड़ हेतु थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम स्वाना की गई, इस टीम द्वारा तत्परता से
कार्यवाही कर प्रकरण में लंबे समय से फरार एक हजार रूपये के इनामी स्थाई वारंटी राकेश पुत्र
भगवान सिंह जाटव निवासी ग्राम वीलस्खेड़ा थाना फतेहगढ़ जिला गुना को गिरफ्तार कर लिया
गया एवं जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
फतेहगढ़ थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार, सउनि जसस्थ दिवाकर, आरक्षक विवेक सिंह, आरक्षक पवन शर्मा, आरक्षक श्रीकांत यादव, आरक्षक कुलदीप धाकड़, आरक्षक योगेश जाट एवं एफआरव्ही पायलेट अनिल मीना की विशेष भूमिका रही है।