गुना कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पकडी चोरी की बुलेट मोटर साइकिल
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
पूछताछ पर मोटर साइकिल चालक से चोरी की खरीदी हुई पांच अन्य मोटर साइकिलों सहित कुल 06 बाईक बरामद
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर
कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर
कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा बीते रोज वाहन चैकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की खरीदी हुई बुलेट मोटर साइकिल के साथ पकडा गया था, जिससे चोरी की खरीदी हई कुल 06 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 18 जून 2024 के दोपहर में गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम द्वारा जयस्तंभ चौराहे पर वाहन चैकिंग की जा रही थी इस दौरान काले रंग की एक बुलेट मोटर साइकिल पर एक लडका आता दिखा जो पुलिस को देखते ही मोटर साइकिल वापस मोडकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम रामलखन पुत्र पप्पू किरार उम्र 21 साल निवासी ग्राम सामरसिंगा थाना धरनावदा का होना बताया एवं जिसके पुलिस को देखने पर इस तरह से भागने से जिसके संदिग्ध लगने पर उससे गाडी के कागजात चाहे गए तो उसके पास कोई कागज होना बताया एंव गाडी चोरी की होकर सिंदवाज पुत्र मोहन पास्दी निवासी ग्राम
बीलाखेडी थाना धरनावदा से खरीदना बताया। जिस पर से पुलिस द्वारा उक्त मोटर साइकिल को
विधिवत जप्त कर गुना कोतवाली में आरोपी रामलखन किरार के विरुद्ध अप.क्र. 592/24 थारा 411 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी रामलखन किरार से वाहन चोरी के अन्य मामलों में पूछताछ करने पर उसके द्वारा सिंदवाज पारदी से चोरी की कुल 06 मोटर साइकिलें स्वरीदना बताया जिनमें से 01 बुलेट मोटर साइकिल को बेचने के लिए आज गुना लेकर आना एवं 03 हीरो होंडा एवएफ डीलक्स मोटर साइकिल, 01 बुलेट मोटर साइकिल व 01 हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल अपने घर पर रखी होना बताया साथ ही बताया कि सिंदवाज द्वारा उसे 01 बुलेट मोटर साइकिल शिवपुरी से व 01 म्याना क्षेत्र से एवं 03 मोटर साइकिलें इंदौर तरफ से तथा 01 मोटर साइकिल राजस्थान तरफ से चुराई हुई बताया था। पुलिस द्वारा आरोपी रामलखन किरार की निसादेही पर उसके घर से अन्य 05 मोटर साइकिलें । काले रंग की हीरो स्पलेंडर वेविस नंबर MBLHAW174N4J06644, 2-काले रंग की हीरो एवएफ डीलक्स वेविस नंबर MBLHAW133L9B30840, 3-काले रंग की हीरो एवएफ डीलक्स चेचिस नंबर MBLHA11ATF9K45391 एवं 4-काले रंग की हीरो एवएफ डीलक्स चेविस नंबर MBLHA11AZG4M06999 को भी विधिवत जप्त किया गया है तथा म्याना थाना क्षेत्र से चुराई हुई बुलेट मोटर साइकिल, जिसके चोरी होने संबंध में म्याना थाने पर दर्ज अपराध में म्याना थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में उक्त बुलेट मोटर साइकिल को विधिवत जप्त किया गया है। शेष बरामद 04 मोटर साइकिलों के चोरी होने के संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है।
गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, सउनि पवन शर्मा, प्रधान आरक्षक रमेश गुर्जर, आरक्षक रामकुमार रघुवंशी एवं आरक्षक विज्ञाल माथुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।