साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
*दिनांक- 24.06.2024*
दो दिवसीय साहेबगंज खेल महोत्सव-2024 का समापन
सिद्धो- कान्हो स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साहिबगंज खेल महोत्सव का समापन के अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित कर के किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला भू अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर दास , जिला आपूर्ति पदाधिकारी श झुनू मिश्रा,जिला खेल कूद पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से विजेताओं को सम्मानित किया।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह का आयोजन होना जिला के लिए सराहनीय कदम है।जिला खेल अधिकारी उनके कोच शारीरिक शिक्षक सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं। मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा साहेबगंज में प्रतिभा की कोई कमी नही है । इस कार्यक्रम को देखकर मुझे लग रहा है की यहां से बहुत सारे खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बनायेंगे।
*आज के विजेता*
कुस्ती 28 किलो वर्ग में
क्रमशः
---------------------------------
कारण मुंडा,आकाश मुंडा,अमृत कुमार
33 किलो वर्ग
-------------------
प्रिंस कुमार यादव
राहुल कुमार,रहीस गोंड
36 किलो वर्ग
------------------------
विवेक कुमार यादव,सुधांशु पंडित,आदर्श साह
44 किलो वर्ग
------------------------------
आनंद कुमार यादव,अंकुश कुमार यादव,कारण कुमार
40 किलो वर्ग बालिका कुस्ती
--------------------------------------
छोटी कुमारी,जैस्मिन मुर्मू,नेहा कुमारी
55 किलो वर्ग
------------------------
सत्यम कुमार चौधरी,संजय कुमार,आनंद कुमार
25 किलो वर्ग में
-------------------------
एरिया कुमारी, राघवी दुबे,अन्नू प्रिया
33 किलो वर्ग
----------------------------
सीमा हेंब्रम,प्रतिज्ञा कुमारी,सिवनी कुमारी
44 किलो वर्ग
------------------------
बबली कुमारी,अंजली कुमारी,श्रुति कुमारी
38 किलो वर्ग
------------------------
रिधिमा दुबे,काजल कुमारी,
एथलेटिक्स में 100 मीटर बालिका में
-----------------------------------------------
बिंदु कुमारी,ज्योति कुमारी, छोटी कुमारी
बालक 100 मीटर
-------------------------------
परमा हंसदा,गौतम महतो,गोपी मरांडी
400 मीटर बालक
--------------------------
कृष्ण कुमार,गोपी मंडल,पिंटू कुमार।
बालिका 400 मीटर में
--------------------------------
अनोखी कुमारी,रेणु कुमारी, चुंकी कुमारी
1600 मीटर बालक में
---------------------------------
सोनौत मरांडी, होपना मुर्मू, भुआन कुमार।
800 मीटर बालक में
------------------------------
लॉरेंस हेंब्रम,अनिल मुंडा,मो तौहुदीन
800 मीटर बालिका में
--------------------------------
रोशनी कुमारी,अनोखी कुमारी,क्रांति कुमारी।
हाई जंप बालिका
--------------------------
अलका कुमारी,शोभा कुमारी,माही कुमारी।
200 मीटर बालिका
---------------------------
बिंदु कुमारी,ज्योति कुमारी,चुंकी कुमारी,
200 मीटर बालक में
----------------------------------
परमा हंसदा ,कृष्ण कुमार,गौतम महतो।
किड्स जेवलिन यू 14 बालिका मे
------------------------------------------
काजल कुमारी,शिला कुमारी,श्रुति कुमारी।
बालक वर्ग में
-------------------
आकाश मंडल,संतोष मुर्मू,डेविड इक्का।
यू 16 में
--------------
विवेक यादव,युवांशी देव,पिंटू कुमार।
यू 20 जेवलिन थ्रो में
-------------------------------
नीरज कुमार यादव,शिवम कुमार मंडल,अंकित राज।
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, एपीओ मनोज कुमार,बमबम कुमार,बीरेंद्र कुमार, अशोक साहनी,आलोक सिंह,प्रकाश सिंह बादल,आदित्य कुमार,सुनील किस्कू, निमाय चौधरी,सुस्मित ,मनोज कुमार, बिपिन कुमार,गौरव प्रियदर्शी ,सुरेंद्र यादव ,समा फिरदौस,मौजूद रहे।