कटघोरा न्यायालय में क्लेम प्रकरणों की बैठक 24 जून को : NN81

Notification

×

Iklan

कटघोरा न्यायालय में क्लेम प्रकरणों की बैठक 24 जून को : NN81

20/06/2024 | June 20, 2024 Last Updated 2024-06-20T18:23:20Z
    Share on

 *प्रवीण कुमार

कटघोरा कोरबा

छत्तीसगढ़


कटघोरा न्यायालय में क्लेम प्रक


रणों की बैठक 24 जून को*



कोरबा 20 जून 2024/ 13 जुलाई 2024 को आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय कोरबा एवं तहसील विधिक सेवा समिति कटघोरा, करतला एवं पाली एवं समस्त राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा शासकीय बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं अधिवक्तागणों की बैठक ली गई। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के द्वारा ली गई। उक्त बैठक में श्री बीमा कंपनी के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर.एन राठौर, सुमन तिवारी, श्री एस.के. मोदी, श्री महेन्द्र अग्रवाल, श्री श्रवण केवट, आवेदक के अधिवक्ता श्री महेन्द्र अग्रवाल, श्री अखिलेश साहू, श्री सी.बी. राठौर, वरूण राही एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित हुए। बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के द्वारा व्यवहार न्यायालय कटघोरा में बैठक आयोजन किये जाने का अनुरोध किये जाने पर बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं की बैठक दिनांक 24 जून 2024 को दोपहर 2 बजे व्यवहार न्यायालय कटघोरा जिला कोरबा के वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आहूत की जाएगी।