केंट थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, करीबन पांच लाख कीमत के 27 मोबाईल के साथ शातिर मोबाईल चोर पकड़ा : NN81

Notification

×

Iklan

केंट थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, करीबन पांच लाख कीमत के 27 मोबाईल के साथ शातिर मोबाईल चोर पकड़ा : NN81

02/06/2024 | June 02, 2024 Last Updated 2024-06-02T06:16:54Z
    Share on

 केंट थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, करीबन पांच लाख कीमत के 27 मोबाईल के साथ शातिर मोबाईल चोर पकड़ा




जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट




गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में जिले में गुना पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमति ज्योति उमठ के पर्यवेक्षण में आज कैंट थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही कर करीबन पांच लाख कीमत के चोरी के कुल 27 मोबाईल के साथ शातिर मोबाईल चोर गिरफ्तार किया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 01 जून 2024 के दोपहर में कैंट थाना पुलिस को


मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि


दो खम्बा वायपास पर एक व्यक्ति अपने हाथ में लिये बैग में चोरी के काफी मोबाईल रखकर उन्हें बेचने हेतु कहीं जाने के लिये रोड़ पर खड़ा है. इस सूचना के मिलते ही केंट थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल दो खम्बा वायपास पर जाकर देखा तो वहां पर मुस्खबिर द्वारा बताये ठुलिये का एक लड़का अपने हाथ में बैंग लेकर खड़ा दिखा, जिसने पुलिस को देखते ही विलोनिया चक तरफ दौड़ लगा दी, पुलिस द्वारा भी उसके पीछे-पीछे दौड़ लगा दी और जैसे-तैसे उठते-मिस्ते उसे वमुश्किल पकड़ लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम राधे उर्फ रामप्रताप पुत्र सुरेन्द्र सिंह भदौरिया उम्र 27 साल निवासी ग्राम सिलावटी थाना केंट गुना का होना बताया। जिसके हाथ में लिये बैंग को बैंक करने पर उसमें अलग-अलग कंपनियों के कुल 27 मोबाईल मिले, जिनके संबंध में उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अलग-अलग व्यक्तियों के मोबाईल चोरी करना एवं उन्हें कम कीमत में बेच देना बताया। आरोपी के कब्जे से बरामद 27


मोबाईल कुल कीमती करीबन पांच लाख रूपये के विधिवत जप्त कर आरोपी निरपतार किया गया एवं राधे भदौरिया एवं उसके फरार साथी के विरुद्ध कैंट थाने में धारा 41 (1) (4), 102 जा.फौं. 379 भादवि के तहत इस्तमासा कायम कर जांच में लिया गया है। आरोपी से बरामद मोबाईल के असली मालिकों के संबंध में पुलिस द्वारा अभी जानकारी जुटाई जा रही है। मोबाईल चोरियों में शामिल दूसरे फरार आरोपी की भी पुलिस द्वारा पहचान कर ली गई है, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


कैंट थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, उपनिरीक्षक जगदीश जाटव, सउनि महमूद नवी खांन, प्रथान आरक्षक महेन्द्र बैस, प्रथान आरक्षक राहुल भदौरिया, आरक्षक माखन चौधरी, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक अर्जुन यादव एवं आरक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।