जिला सनाढय (ब्राह्मण) सभा की बमोरी मण्डल मे बैठक।
जिला सनाढय (ब्राह्मण) सभा की बैठक का आयोजन जिला सनाढ्रय सभा के अध्यक्ष श्री श्री कृष्ण राजोरिया जी के नेतृत्व एव बमोरी मण्डल अध्यक्ष श्री शिवचरण लाल जी पंराठ वालो की अध्यक्षता मे बमोरी मण्डल के उकावद कलां गाँव मे किया गया ।पंडित लखनलाल शास्त्री ने मंच सचालन करते हुऐ कहा कि हमे समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दुर करके संस्कारवान समाज का निर्माण करना चाहिये ।समाज के साथ साथ सभी समाजो को सनातन संस्कार देकर हम सनातन संस्कृति की रक्षा कर पायेगे।महासचिव शिवदयाल शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिवेश मे सनातन संस्कृति; जलवायु; पर्यावरण तीनो आधारभूत संरचनाओं मे जहर घोला जा रहा है।सनातन संस्कृति मे आधुनिकता के नाम पर; जलवायु में परिवर्तन हमारी जीवनशैली मे वदलाव का कारण है ; पर्यावरण को क्षति पेडो की कटाई कर ; जवकी भारतीय सनातन संस्कृति मे हम पीपल ; वरगद ; नीम को पूजनीय पेड मानते है।इनको काटना वर्जित है।क्योकि मानव समाज को सवसे ज्यादा ऑक्सीजन यही पेड देते है।अध्यक्ष इंजी श्री एस के राजोरिया ने कहा कि समाज सुधार के साथ साथ हमे जलवायु परिवर्तन से समाजिक जीवन पर पढने वाले प्रभावो पर विचार विमर्श करना चाहिए ।सभा का ग्रामीण अंचल मे बैठक करने का उद्देश्य यही है कि हम पर्यावरण के प्रति सभी समाज को जाग्रत कर , किसान-मजदूर सभी को अधिक से अधिक संख्या मे पेड पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित कर सके। मण्डल अध्यक्ष श्री शिवचरण लाल शर्मा जी पंराठ वालो ने कहा कि मण्डल संगठन को मजबूत करना हमारा पहला दायित्व है।हम समाजिक कार्य के साथ साथ प्रदेश ओर देश मे भी भारतीय सनातन संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास करेंगे ।कोषाध्यक्ष रामकिसोर शर्मा जी कहा कि हम समाज मे जाग्रति लाने का कार्य तो कर ही रहे है।पर्यावरण के प्रति भी हम जगरूक है।ओर अन्त मे सचिव मण्डल बमोरी श्री कल्याण प्रसाद शर्मा ने सभी का आभारव्यक्त किया ।सभा मे श्री प्रमोद शर्मा जी उपाध्यक्ष,श्री पवन कुमार शर्मा रामपुर; श्री राधेश्याम शर्मा उकावद; श्री पुरुषोत्तम शर्मा फतेहगढ़ श्री बाबूलाल शर्मा कुशेपुर ; श्री कृष्ण गोपाल शर्मा सोनखरा; श्री अशोक शर्मा कुशेपुर ; श्री राजेंद्र शर्मा भौरा, श्री पाठक जी झागर श्री ओम प्रकाश शर्मा उकावद; श्री नरेंद्र शर्मा कोतर श्री नंदकिशोर शर्मा पाचौरा; श्री प्रेम कुमार शर्मा सोनखरा श्री महावीर शर्मा; श्री रविशंकर शर्मा; श्री मोहन प्रसाद शर्मा; श्री प्रभु दयाल शर्मा कपासी; श्री विनोद शर्मा; श्री सतनारायण शर्मा; श्री शंकर लाल शर्मा कपासी;श्री महावीर शर्मा; श्री महेश प्रसाद शर्मा फतेहगढ़ श्री मनीष शर्मा बमोरी; श्री राम कल्याण शर्मा ; श्री नवल किशोर सिलावटी; श्री चेतन शर्मा कुशेपुर श्री विनोद शर्मा पराठ श्री पवन कुमार शर्मा रामपुर; श्री बृज बिहारी शर्मा आदि की उपस्थिति रही।धन्यवाद शिवदयाल शर्मा महासचिव जिला सनाढ्रय गुना
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट