गंधवानी तहसील मे रविवार सुबह से बिजली बंद रहेगी ।
धार जिला ब्यूरो चीफ महेश सिसोदिया
गंधवानी। सम्माननीय विद्युत उपभोगताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 16.06.2024 रविवार को 132/33 केवी उपकेंद्र सिंघाना से चलने वाला 33 केवी गंधवानी फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। जिसके कारण सुबह 07 बजे से 11 बजे तक 33/11 केवी उपकेंद्र गंधवानी और काबरवा से चलने वाले ग्रामों गंधवानी, बारिया, सातुमरी, वासली, कोसदाना, मल्हेरा, मोरीपुरा, वालनेरा, अजंताड़, झीकरी बलवारी, झेगदा,काबरवा, ब्रह्मंगांव, पानवा पीपली आदि में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ।
आवश्यकता अनुसार समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
सहायक यंत्री
मप्रपक्षेविविकंलि
वितरण केंद्र गंधवानी