सर्विस रोड न बनने के कारण आंदोलन करेंगे नगर के युवा सोयतकलां : NN81

Notification

×

Iklan

सर्विस रोड न बनने के कारण आंदोलन करेंगे नगर के युवा सोयतकलां : NN81

09/06/2024 | June 09, 2024 Last Updated 2024-06-09T08:32:47Z
    Share on

 जिला आगर मालवा से  

रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान 


खबर


सर्विस रोड न बनने के कारण आंदोलन करेंगे नगर के युवा सोयतकलां



नगर की सीमा में पिछले वर्ष बने नेशनल हाई वे उज्जैन से झालावाड़ 552जी में उज्जैन से लेकर चवली तक जहां भी रोड नगर सीमा या ग्राम सीमा के अंदर निकला है। वहां सभी जगह सोयतकलां नगर और सालियां खेड़ी ग्राम को छोड़कर सभी जगह सर्विस रोड बना है, किंतु इन दोनों जगह सर्विस रोड न होने के कारण दिन भर जाम लगा रहता है और दुर्घटना की आशंका रहती है। नगर के निवासियों द्वारा बार बार प्रशासन से अनुरोध के बावजूद सर्विस रोड नहीं बनाया गया है। इसी क्रम में 20 मई को नगर के युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री और कलेक्टर आगर मालवा के नाम से ज्ञापन नायब


तहसीलदार और थाना प्रभारी को दिया था, परंतु ध्यान नहीं दिया गया। अब नगर के युवा 10 जून से धरना प्रदर्शन करेंगे।


युवा व्यवसाई शैलेंद्र नामदेव और अर्जुन कुशवाह ने बताया कि सर्विस रोड न होने की वजह से दिनभर मुख्य रोड पर दुर्घटना की आशंका रहती है। आने वाले समय में स्कूल खुल जाने की वजह से दुर्घटना की आशंका अधिक हो जाएगी। मुख्य रोड से ही करीब 8 से 10 स्कूल के हजारों बच्चों को गुजरना पड़ता है। बताया कि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सर्विस रोड नहीं बनाया गया इसलिए 10 जून से नगर वासी बस स्टैंड पर क्रमिक धरना प्रदर्शन करेंगे जो सर्विस रोड बन जाने की प्रक्रिया तक जारी रहेगा।