अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन जिला इकाई उमरिया द्वारा भीषण गर्मी मे पिलाया जा रहा मजदूरों को ओ आर ऐस
उमरिया से अभिषेक अग्रवाल की रिपोर्ट
इस समय गर्मी क प्रकोप चरम सीमा पर है इंसान हो चाहे जानवर सब गर्मी से परेशान है इस भीषण गर्मी के
प्रकोप को देखते हुए जिले में कार्य कर रहे मजदूर वर्ग को हीट में से बचने के उपाय जगह-जगह पर पीने का ठंडा पानी एवं ओ आर एस घोल का वितरण किया जा रहा है, जिससे कि मजदूर जो कि कमजोर वर्ग वह अशिक्षित होने के कारण ओ आर एस का महत्व नहीं समझ पाते और इसके बिना ही अपने कार्य में लगे रहते हैं जिसके कारण कई बार उल्टी दस्त जैसे बीमारी का शिकार हो जाते है। ऐसे लोगों के लिए जिला इकाई उमरिया निरंतर प्रयास कर रही है उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ हीट में से बचने के उपाय एवं ओ आर एस भी दिया जा रहा है, उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, सचिव देवकी नंदन बघेल, सचिव जय प्रकाश एवं जिला इकाई के कई सदस्य एवं समाजसेवी उपलब्ध रहते हैं।