अखिल भारतीय गायन प्रतियोगिता रविवार को। उन्हेल। अखिल भारतीय गायन प्रतियोगिता कऱ्हाडे ब्राह्मण संघ, मालवांचल इंदोर द्वारा क ब्रा महासंघ ,पुणे के सहयोग से 30 जून रविवार को आयोजित किया जा रहा है। इसमे इंदोर, मुंबई,पुणे,नाशिक व बडोदा से प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। करहाड़े ब्राम्हण संघ मालवांचल इन्दौर के अध्यक्ष प्रभात अंबर्डेकर एवं कार्यकारिणी सदस्य पद्माकर पाध्ये उन्हेल ने बताया
कार्यक्रम रविवार को इंदौर मे लोकमान्य नगर स्थित मंगल भवन मे संध्या समय ठीक 5 बजे लोकमान्य नगर गृहनिर्माण सोसायटी के अध्यक्ष अजय उर्फ बंडू वैशंपायन के मुख्य आतिथ्य मे दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ होगा।
प्रतियोगिता मे ११ स्पर्धक प्रतिभागी रहेंगे। कु.मौक्तिका करंबेळकर कथक नृत्य पर आधारित सरस्वती वंदना प्रस्तुत करेंगी। पुरस्कार वितरण महासंघ अध्यक्ष गणेश गुर्जर के करकमलों से होगा।
कार्यक्रम के संयोजक विवेक हळवे व देवदत्त ताटके व सह संयोजक सौ अक्षया ताटके रहेंगी ।।