छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- गुरसिया मे कांग्रेसीयों ने मनाई खुशियाँ, बाटे गए मिठाई।
कोरबा लोक सभा मे कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतसना चरण दास महंत कि जीत के बाद गुरसिया में आज कार्यकर्त्ताओ ने विजय रैली निकाली, रंग गुलाल व मिठाई बाटकर सभी ने एक दूसरे को शुभकामनायें देते हुए अपनी खुशियाँ जाहिर कि। दरअसल कोरबा लोकसभा मे विपक्ष से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे मैदान पर उतरी थी लेकिन बूथ अध्यक्ष समेत युवा कांग्रेस व कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ कार्यकर्तायों के कर्मठ प्रयास से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरण दास महंत ने लगभग 43 हजार के भारी मतो के साथ जीत दर्ज कि, इस खुशि के मौके पर कार्यकर्त्ताओ द्वारा गुरसिया मे विजय रैली निकाली गई वही ग्राम वासियों को जीत के लिए धन्यवाद अर्पित किया गया।