नर्मदा पुरम शहर के मुख्य नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए : NN81

Notification

×

Iklan

नर्मदा पुरम शहर के मुख्य नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए : NN81

27/06/2024 | June 27, 2024 Last Updated 2024-06-27T08:48:45Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल


नर्मदा पुरम शहर के मुख्य नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए - कलेक्टर



कलेक्टर ने किया नगर के प्रमुख बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा


कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश


नर्मदापुरम बुधवार को कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना द्वारा नगर एवं नगर के समीप बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर द्वारा खोजनपुर में नर्मदा नदी के बैक वाटर के कारण शहर के अंदर जिन क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनती हैं वहां का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने ग्राम ग्वाडी घाट, बुधनी, सीहोर जिले में जाकर नर्मदा नदी के बैक वॉटर के कारण उत्पन्न होने वाली जल भराव की स्थिति को देखा एवं इस संबंध में ग्राम वासियों से चर्चा की। कलेक्टर ने ईई जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम को निर्देशित किया है कि उक्त संबंध में एनवीडीए तथा शासन को उक्त समस्या के निराकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे।कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा नगर के भीलपुरा स्थित पंप हाउस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ईई जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया है कि जल निकासी के लिए उपयोग किए जाने वाले पंप एवं मोटर सेट को रेडी टू ऑपरेट स्थिति में तैयार रखें। जिससे अधिक जलभराव के दौरान उक्त क्षेत्र से जल निकासी की जा सके। कलेक्टर ने निर्देशित किया की मोटर की एवं जनरेटर की नियमित टेस्टिंग की जाए। उन्होंने पंप ऑपरेट करने वाले ऑपरेटर, इंचार्ज आदि की ड्यूटी 24 घंटे शिफ्ट वाइज लगाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय होम साइंस कॉलेज के पीछे नर्मदा नदी के तट पर प्रगतिरत पिचिंग कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य किया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया है की गुणवत्तापूर्ण रूप से कार्य पूर्ण करें। कलेक्टर ने कहा है की जब तक संभव हो सके एवं भारी बारिश कार्य में बाधाएं उत्पन्न ना करे तब तक कार्य सुचारू रखें।


 कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नर्मदापुरम को निर्देशित किया है कि शहर के मुख्य नालों पर अवैध रूप से किए गए निर्माण को प्रभावी कार्यवाही करते हुए हटवाया जाए एवं नालों की साफ सफाई भी नियमित रूप से करवाए।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट असवान राम चिरामन, एसडीओपी पराग सैनी, आदि अधिकारी उपस्थित रहे।