मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किया गया नर्मदा पथ की पंचायतों का भ्रमण : NN81

Notification

×

Iklan

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किया गया नर्मदा पथ की पंचायतों का भ्रमण : NN81

27/06/2024 | June 27, 2024 Last Updated 2024-06-27T08:47:06Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किया गया नर्मदा पथ की पंचायतों का भ्रमण


परिक्रमा पथ के किनारे वृक्षारोपण कार्य, बाढ राहत केन्द्रों  एवं गौशालाओं का किया गया निरीक्षण कर दिए शख्त आदेश



नर्मदापुरम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सोजान सिंह रावत द्वारा 26 जून 2024 को जिले की जनपद पंचायत बनखेडी, पिपरिया एवं सोहागपुर की नर्मदा किनारे वाली ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया एवं नर्मदा परिक्रमा पथ के किनारे होने वाले पौधारोपण के लिए चयनित स्थलों का निरीक्षण किया गया। बाढ की स्थिति में ग्रामीणों हेतु बनाये गये बाढ केन्द्रों   एवं मनरेगा अंतर्गत बनाई गई गौशालाओं का निरीक्षण भी किया गया। सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री रावत द्वारा जनपद पंचायत बनखेडी की ग्राम पंचायत उमरधा, जनपद पंचायत पिपरिया की ग्राम पंचायत खैरा, सांडिया, सहलवाडा, सिवनी एवं जनपद पंचायत सोहागपुर की ग्राम पंचायत माछा, अजेरा, शोभापुर, अकोला का भ्रमण किया गया। सीईओ श्री रावत द्वारा बताया गया कि जिले में जनपद पंचायत बनखेडी की ग्राम पंचायत उमरधा से जनपद पंचायत सिवनी मालवा की ग्राम पंचायत उमरिया तक नर्मदा नदी का प्रवाह है। नर्मदा नदी परिक्रमा पथ धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्राकृतिक महत्व के स्थल भी हैं। अत: परिक्रमा पथ के दोनों ओर पौधारोपण होगा तो परिक्रमा वासियों को को पर्याप्त छाया एवं फल उपलब्ध हो सकेंगे। इस हेतु जिले में मनरेगा योजना से परिक्रमा पथ के दोनों ओर सडक किनारे पौधारोपण एवं पथ के समीपस्थ लगे कृषकों के खेतों पर फलोदयान विकसित किये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही धार्मिक महत्व के स्थलों पर नक्षत्र वाटिका एवं मियावाकी पध्दति से सघन वृक्षारोपण भी करवाया जायेगा। इस अभियान हेतु जिले में तकनीकी दल भी बनाया गया है जिसके द्वारा सतत भ्रमण कर पूरे परिक्रमा पथ की जीआईएस मैपिंग की जा रही है एवं कार्यों का चिन्हांकन किया जा रहा है।

भ्रमण के दौरान सीईओ श्री रावत द्वारा नर्मदा किनारे की पंचायतों में बाढ की स्थिति में ग्रामीण हेतु बनाये गये राहत केन्द्रों  का भी निरीक्षण किया गया एवं ग्राम पंचायतों के उचित व्‍यवस्‍था  हेतु निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत उमरधा, शोभापुर, अकोला में मनरेगा अंतर्गत निर्मित गौशालाओं का निर्माण किया गया ओर बताया गया कि  गौशालाओं में क्षमता अनुसार गौवंश रखा जाए जहां 100 से कम गौवंश पाये गए वहां पर तत्काल मुख्य मार्गों से निराश्रित गौवंश को परिवहन कर गौशालाओं तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत बनखेडी, पिपरिया एवं सोहागपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, परियोजना अधिकारी मनरेगा, सहायक यंत्री माखननगर हरिकृष्णय नायक व अन्य जनपदों के सहायक यंत्री, उपयंत्री उपस्थित रहे।