महाराष्ट्र राज्य के पुणेशहर में दिव्यांग हितार्थ राष्ट्रीय संस्था सक्षम का दो दिवसीय राष्ट्रीय
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
(08/06/24 -- 09/06/24) अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें भारत वर्ष के सभी प्रांतों ने सहभागिता की जिसमें गुना जिले का नेतृत्व सक्षम के जिला कोषाध्यक्ष विजय मीणा एवं सह कोषाध्यक्ष नारायण बंजारा ने किया। सक्षम टीम की ओर से प्रांत सह कोषाध्यक्ष प्रोफ. देवेन्द्र सिंह धाकड़ जिला अध्यक्ष गोपाल सक्सेना अन्तर्राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी एवं उपाध्यक्ष दीपक शर्मा एवं विकास जैन नखराली जिला महिला प्रमुख अनुसुइया रघुवंशी, आभा सक्सेना तहसील प्रमुख देशराज राजपूत विमल मीणा ज्योति चंदेल, गोलू सेन,मुरारी भार्गव मयंक सक्सेना शांति भिलाला सहित सक्षम जिला इकाई गुना की पूरी टीम ने दोनों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।