अगामी आने वाले त्यौहारों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक : NN81

Notification

×

Iklan

अगामी आने वाले त्यौहारों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक : NN81

13/06/2024 | June 13, 2024 Last Updated 2024-06-13T10:31:38Z
    Share on

 फर्रुखाबाद -जिलाधिकारी डा0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में आने वाले त्यौहार गंगा दशहरा, बकरीद के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक में निर्देशित किया


कि गंगा दशहरा पर सभी घाटों पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे,सभी घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाये, गोताखोरों की तैनाती कर सूची सार्वजनिक करें,  पांचाल घाट पर मोबाइल टॉयलेट लगाए जाए एवं  बकरीद के लिए सभी ईदगाहों की साफ सफाई सुनिश्चित की जाये बड़ी ईदगाहों पर एम्बुलेन्स व ओ आर एस की व्यवस्था की जाये, कुर्बानी के अवशेष खुले में, रोड व नाली में न फेके, सभी लोग आपसी सौहार्द से सभी त्यौहार मनाये सभी लोग व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोग करे।

      संवाददाता -शैलेश कुमार यादव