नींद की गोलियां देकर करती थी यारों से बात पूजा की हत्या मामले में पति ने उगले राज : NN81

Notification

×

Iklan

नींद की गोलियां देकर करती थी यारों से बात पूजा की हत्या मामले में पति ने उगले राज : NN81

01/06/2024 | June 01, 2024 Last Updated 2024-05-31T19:25:06Z
    Share on

 मथुरा


 नींद की गोलियां देकर करती थी यारों से बात पूजा की हत्या मामले में पति ने उगले राज



हाल ही में हुई एक घटना मथुरा बलदेव के नगला बुर्ज की है जहां अवैध संबंधों के शक में पूजा की हत्या करने वाले पति गौरव ने पुलिस पूछताछ में नया खुलासा किया है गौरव चौधरी ने मंगलवार को जेल जाने से पहले पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पूजा उसे नींद की गोलियां देती थी गौरव चौधरी ने बताया उसे किसी से फोन पर बात करते हुए सुना कि अब गौरव को एक गोली असर नहीं करती है डोज बढ़ानी पड़ेगी गौरव ने पुलिस को बताया कि मुझे डर था कि कहीं वह मुझे सीधा जहर देकर मौत के घाट ना उतार दे इसके चलते उसकी हत्या कर दी 


पूजा सारस्वत उम्र 28 वर्ष मूल रूप से अलीगढ़ के खेर की रहने वाली थी पति गौरव चौधरी वह दो बेटे एक ढाई वर्ष दूसरा चार माह के साथ बलदेव के नगला बुर्ज गांव में सत्यवान के मकान में केयरटेकर के तौर पर रहते थे रविवार को गौरव ने हैसिये से गला रेत कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी हत्या का मुकदमा सत्यभान की ओर से दर्ज कराया गया है मंगलवार को पुलिस ने गौरव चौधरी की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा था वही मृत का अंतिम संस्कार पुलिस ने किया अस्थियों का विसर्जन बच्चों के हाथ मकान मालिक सत्यवान कराएंगा 


वही जब पुलिस ने मृतका के मायके और ससुराल वालों से संपर्क किया लेकिन उन्होंने सब लेने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा कि उसके द्वारा प्रेम विवाह किया गया था इसके चलते उनसे नाता तोड़ दिया है इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने बताया कि हत्या रोपी को जेल भेजा जा चुका है सच अभी एकत्रित कर लिए हैं गवाहों के बयान लेने का काम किया जा रहा है जल्द इस मामले में चार्ज सेट दाखिल की जाएगी