मथुरा
नींद की गोलियां देकर करती थी यारों से बात पूजा की हत्या मामले में पति ने उगले राज
हाल ही में हुई एक घटना मथुरा बलदेव के नगला बुर्ज की है जहां अवैध संबंधों के शक में पूजा की हत्या करने वाले पति गौरव ने पुलिस पूछताछ में नया खुलासा किया है गौरव चौधरी ने मंगलवार को जेल जाने से पहले पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पूजा उसे नींद की गोलियां देती थी गौरव चौधरी ने बताया उसे किसी से फोन पर बात करते हुए सुना कि अब गौरव को एक गोली असर नहीं करती है डोज बढ़ानी पड़ेगी गौरव ने पुलिस को बताया कि मुझे डर था कि कहीं वह मुझे सीधा जहर देकर मौत के घाट ना उतार दे इसके चलते उसकी हत्या कर दी
पूजा सारस्वत उम्र 28 वर्ष मूल रूप से अलीगढ़ के खेर की रहने वाली थी पति गौरव चौधरी वह दो बेटे एक ढाई वर्ष दूसरा चार माह के साथ बलदेव के नगला बुर्ज गांव में सत्यवान के मकान में केयरटेकर के तौर पर रहते थे रविवार को गौरव ने हैसिये से गला रेत कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी हत्या का मुकदमा सत्यभान की ओर से दर्ज कराया गया है मंगलवार को पुलिस ने गौरव चौधरी की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा था वही मृत का अंतिम संस्कार पुलिस ने किया अस्थियों का विसर्जन बच्चों के हाथ मकान मालिक सत्यवान कराएंगा
वही जब पुलिस ने मृतका के मायके और ससुराल वालों से संपर्क किया लेकिन उन्होंने सब लेने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा कि उसके द्वारा प्रेम विवाह किया गया था इसके चलते उनसे नाता तोड़ दिया है इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने बताया कि हत्या रोपी को जेल भेजा जा चुका है सच अभी एकत्रित कर लिए हैं गवाहों के बयान लेने का काम किया जा रहा है जल्द इस मामले में चार्ज सेट दाखिल की जाएगी