जिला झाँसी ब्लाक बामौर
शरद ठाकुर न्यूज नेशन 81
नमामि गंगे योजना के अंतर्गत डाली जा रहीं जल निगम की पाईप लाईन ग्राम बामौर में देवेन्द्र सिंह चौहान की अनुमति के बिना उनके खेतों से डाल दी गई है औऱ जिसका कोई मुआवजा नहीं दिया गया है पाईप लाईन के डालने से उनके खेत की फसल नष्ट हुई है जिसकी देवेन्द्र सिंह चौहान ने शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40016624014117 पर दर्ज करायी है