Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

शिक्षकों का समय पर विद्यालय न पहुंचना विधार्थियों के साथ धोका अ.भा.वि.प. : NN81

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


शिक्षकों का समय पर विद्यालय न पहुंचना विधार्थियों के साथ धोका अ.भा.वि.प.*



नैनपुर ---- शिक्षा जगत में अनेकानेक समस्या सामने आती हैं और इसके निराकरण के लिए सामने आने वाले विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद होता है जो समय-समय पर विद्यार्थियों से जुड़ी समस्याओं को उठते आया है। विष्यान्तर्ग है की नवीन शैक्षणिक सत्र अब प्रारंभ हो चुका है एवं नैनपुर विकासखंड के अंतर्गत अधिकतम शासकीय विद्यालय जैसे - नवीन उ.मा. विद्यालय निवारी,उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय नैनपुर,कन्या उ.मा. विद्यालय नैनपुर,कस्तूरबा कन्या शाला नैनपुर,नवीन प्राथमिक विद्यालय नैनपुर, शास. प्राथमिक शाला इटका,शास. प्राथमिक निवारी एवं आसपास के और भी शासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपने निजी कार्यों को पूर्ण करने तथा मुख्यालय में न रहते हुए प्रतिदिन अप डाउन करने की वजह से विद्यालय में समय से उपस्थित नहीं होते जिस कारण से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है। जिससे कि फिर परीक्षा परिणाम भी सही नहीं आते इस विषय की जानकारी संबंधित विद्यालयो के प्राचार्य को परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा कई बार दी गई परंतु इस पर आज तक संज्ञान नहीं लिया जा रहा है कई बार देखा गया की संबंधित विद्यालय में प्राचार्य महोदय ही उपस्थित नही होते है कुछ शिक्षक अपनी पहूंच राजनीतिक आकाओं व अधिकारियों की सह पर स्कूलों में कार्य करते हैं वहीं दबी जुबान से न तो इनके खिलाफ शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी कुछ कहने से कतराते हैं। जबकी इनके अन्य साथी शिक्षक भी इनकी कार्य गुजारी से हमेशा नाखुश रहते हैं। विधार्थी परिषद शिक्षा के प्रति इतनी बड़ी लापरवाही व हिटलर साही नहीं चलने देगा। छात्र हित में शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए आंदोलन भी करना पड़ेगा तो विधार्थी परिषद पिछे नहीं रहेगा।

विधार्थी परिषद का कहना है की पूरा शासन प्रशासन मिलकर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है जिसके विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई नैनपुर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर को प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया गया जिसमे बताया गया और चेतावनी दी गई की 1 जुलाई से पहले इस समस्या का निराकरण नही होता तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes