जल का संरक्षण आज की महती आवश्यकता है : NN81

Notification

×

Iklan

जल का संरक्षण आज की महती आवश्यकता है : NN81

13/06/2024 | June 13, 2024 Last Updated 2024-06-13T08:35:57Z
    Share on

 *जल का संरक्षण आज की महती आवश्यकता है - जीनवाला*


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 





कुक्षी - जल जीवन की प्रथम जरूरत है इसके बिना जीवन असंभव है । जल का संरक्षण और संवर्धन हमारी नैतिक जिम्मेदारी है । हम सब जल का बचाव करें । उक्त विचार जल गंगा अभियान अन्तर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी में नगर परिषद कुक्षी द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के अवसर पर जल का संरक्षण और संवर्धन विषय पर आयोजित परिचर्चा में नगर परिषद उपाध्यक्ष शब्बर हुसैन बोहरा जीनवाला ने व्यक्त किए । इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ संजय कानूनगो ने कहा कि जल स्रोतों का उचित रखरखाव व उनकी नियमित सफाई रखना प्रशासन की ही नहीं हर नागरिक की जिम्मेदारी है । हम जल के महत्व को समझें तथा उसकी आवश्यकतानुसार उपयोगिता में लें । पानी को व्यर्थ बहने से रोकें तथा उसके संरक्षण के उपायों को अपनाएं । संस्था प्रभारी नरेन्द्र कुमार सिर्वी ने कहा कि जल ही हमारे कल का निर्धारण करने वाला आवश्यक तत्व है यदि हम आज प्राप्त जल का दुरुपयोग कर रहे हैं तो हम अपने आने वाले कल को दुष्परिणाम में स्वयं बदल रहे हैं ।


कार्यक्रम में मनोज साधु ने अपनी स्व रचित कविता पानी की हर बूंद बचाएं पौधे रोपें वृक्ष बचाएं सुनाई । परिचर्चा में श्रीमती कविता मुकाती ,  जगदीश चन्द्र गुप्ता , श्रीमती वर्षा साधु , विनय खामगांवकर  ,  अब्दुलवहाब खत्री , दीपक मालवीया , श्रीमती प्रेमलता गुप्ता , राधा अलावा , विनिता डूडवे, अनिता एसके , दुर्गा जामोद लक्ष्मणसिंह जामोद , पार्षद प्रतिनिधि रवि कोदर  , सहित संस्था के स्टॉफ सदस्यों व छात्राओं ने भी भाग लिया । इस अवसर पर नगर परिषद के स्वयंप्रकाश कुशवाह , महेश पाटीदार, कमल कवचे,विजय,नवनीत, रितिक,संजय, प्रीतेश, कु.रत्नदीप,शांतिलाल,विवेक शर्मा आदि उपस्थित थे । आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार 16 जून को रात्रि 8 बजे कृषि उपज मण्डी प्रांगण सांई मंदिर में आयोजित समापन समारोह में प्रदान किए जावेंगे ।