थाना जावर पुलिस द्वारा मोटर सायकल से अवैध शराब का परिवहन करते आरोपी को पकडा : NN81

Notification

×

Iklan

थाना जावर पुलिस द्वारा मोटर सायकल से अवैध शराब का परिवहन करते आरोपी को पकडा : NN81

02/06/2024 | June 02, 2024 Last Updated 2024-06-02T06:03:58Z
    Share on

 *थाना जावर पुलिस द्वारा मोटर सायकल से अवैध शराब का परिवहन करते आरोपी को पकडा*। 

*धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही*



रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 


*कुल 54 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त किया ।* 

              

                  पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी  द्वारा जिले में अवैध शराब पक़डने हेतु निर्देश दिए गए है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर श्री रामनारायण मालवीय के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 54 लीटर शराब किमती 24000 रूपये  एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल की जप्त की ।


*घटना क्रम* – दिनांक 31.05.24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति ग्राम कजलास से जीवापुर महोडिया तरफ एक व्यक्ति स्लेटी कलर की हीरो पैशन प्रो मोटर साईकिल क्र. MP37MJ7523 मे पीछे दो सफेद बोरियो मे शराब लटकाकर लेकर जा रहा है । 


*पुलिस द्वारा कार्यवाही* - दिनांक 31.05.24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम कजलास से बाहर जीवापुर महोडिया रोड पर हीरो पैशन प्रो मोटर साईकिल से मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति दिखने पर जावर पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर पकडने पर आरोपी इंदर सिह पिता मागीलाल सेधव उम्र 44 साल निवासी जीवापुर महोडिया के कब्जे से 300 क्वार्टर सील बंद कुल 54 लीटर कीमती 24000 रूपये की अवैध शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । बाद आरोपी इंदर सिंह  को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।



*नाम आरोपी* –    इंदर सिह पिता मागीलाल सेधव उम्र 44साल निवासी जीवापुर महोडिया


*जप्त मशरुका* -  आरोपी के कब्जे से 300 क्वार्टर सील बंद कुल 54 लीटर कीमती 24000 रूपये की अवैध शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल जप्त किये गये । 


*सराहनीय भूमिका* :- निरीक्षक आर.एन. मालवीय, उनि महेश धुर्वे , प्रआर 633 मृत्युंजय तिवारी  , आर 624 मनोज, आर 780अर्जुन , सैनिक 461 लाखन  का सराहनीय योगदान रहा है ।