न पा सीएमओ का भ्रष्टाचार फिर आया सामने कृषि मंडी के बाद सरकारी हॉस्पिटल के सफाई ठेकेदार का कचरा उठा रहे हैं नपा कर्मी : NN81

Notification

×

Iklan

न पा सीएमओ का भ्रष्टाचार फिर आया सामने कृषि मंडी के बाद सरकारी हॉस्पिटल के सफाई ठेकेदार का कचरा उठा रहे हैं नपा कर्मी : NN81

03/06/2024 | June 03, 2024 Last Updated 2024-06-02T19:19:46Z
    Share on

 सम्वाददाता, संजू नामदेव 

लोकेशन, हरदा 


स्लंग, न पा सीएमओ का भ्रष्टाचार फिर आया सामने कृषि मंडी के बाद सरकारी हॉस्पिटल के सफाई ठेकेदार का कचरा उठा रहे हैं नपा कर्मी 



एकंर नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने नगर पालिका अधिकारी के ऊपर पूर्व में कृषि मंडी को लेकर गंभीर आरोप लगाकर कलेक्टर को पत्र लिखकर की थी शिकायत नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने बताया की हरदा की आदर्श कृषि मंडी के सफाई ठेकेदार के बाद सरकारी हॉस्पिटल के ठेकेदार का भी कचरा नपा के कर्मचारियों से सीएमओ उठावा रहे हैं इन ठेकेदारों को हर महीने लाखों रुपए  क़ृषि मंडी हो या सरकारी हॉस्पिटल से सफाई के नाम पर मिलता है फिर सीएमओ कमलेश पाटीदार द्वारा क्यों कृषि मंडी और हॉस्पिटल का कचरा नपा कर्मचारियों से क्यों उठावाते हैं मंडी परिसर हो या सरकारी हॉस्पिटल में रोजाना सफाई करना एवं निकलने वाले कचरे को इकट्ठा कर ट्राली से टीचिंग ग्राउंड तक पहुंचाना ठेकेदार की जवाबदारी है किंतु ठेकेदार नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार से सेटिंग कर कचरा नपा कर्मियों से उठवाता है रोजाना नपा के कर्मचारी ट्रालियों में कचरा भरवाकर टीचिंग ग्राउंड पर फिंकवाया जा रहा है जिसमें आने वाला संपूर्ण खर्चा न पा को उठाना पड़ रहा है हॉस्पिटल का कचरा उठाने के बदले में ठेकेदार द्वारा कितनी राशि किसको दी जा रही है  इसमें कौन भ्रष्टाचार कर कौन-कौन लिप्त है इसकी संपूर्ण जांच होना अति आवश्यक है


नगर पालिका सीएमओ पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर नगर पालिका सीएमओ के हौसले बुलंद हैं आऐ दिन हो रही शिकायत फिर भी किसी का डर नहीं नपा को पहुंचा रहे हैं लाखों का नुकसान जवाबदार खामोश आखिर क्या मजबूरी है जो सीएमओ पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही आखिर प्रशासन  किसके दबाव काम कर रहा है