ताल आलोट मध्यप्रदेश
दीपक सोनी
*नमामि गंगे अभियान अंतर्गत कुए बावड़ी की सफाई की*
ताल/ मप्र शासन के निर्देशानुसार पुरे प्रदेश मे दिनांक 5 जून से दिनांक 16 जून तक नमामि गंगे जल संवर्धन अभियान का संचालन किया जा रहा है जो नगरीय एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रो मे चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए नगर परिषद ताल द्वारा योजना तैयार की गई जिसमें दिनांक 6 जून से 16 जून तक विभिन्न गतिविधियां इस अभियान अंतर्गत की जाएगी।
नगर परिषद ताल में दिनांक 6 जून को विशेष जल सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें परिषद के जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए दिनांक 8 जून को कार्य योजना अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आलोट सुनील जायसवाल, एवं मुकेश परमार अध्यक्ष नगर परिषद ताल के निर्देशन में नगर परिषद ताल अंतर्गत कुई बावड़ियों की सफाई एवं श्रमदान किया गया जिसमें आलोट रोड स्थित शासकीय कुए जिसे अमृत योजना अंतर्गत भी चयनित किया गया है उसकी सफाई की गई
साथ ही वार्ड क्रमांक 6 स्थित बावड़ी पर श्रमदान किया गया। अभियान अंतर्गत दिनांक 16 जून को गंगा दशमी पर्व के उपलक्ष में वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।