गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला कोरबा के द्वारा 11सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा को सौंपा ज्ञापन ,7 दिन के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर की जायेगी उग्र प्रदर्शन : NN81

Notification

×

Iklan

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला कोरबा के द्वारा 11सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा को सौंपा ज्ञापन ,7 दिन के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर की जायेगी उग्र प्रदर्शन : NN81

08/06/2024 | June 08, 2024 Last Updated 2024-06-08T11:29:28Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला कोरबा के द्वारा  11सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा को सौंपा ज्ञापन ,7 दिन के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर की जायेगी उग्र प्रदर्शन




पोड़ी उपरोड़ा:- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला कोरबा के द्वारा पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पीड़ित किसानों और क्षेत्र की समस्याओं को समाधान करने के लिए एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। सभी समस्याओं का समाधान नही होने पर गोंगपा जिला कोरबा के द्वारा एसडीएम कार्यालय का घेराव एव प्रदर्शन करने कि चेतावनी दि। अपने मांगो पर कहा कि जिनका वन पट्टा के तहत फार्म भरा गया है तत्काल पट्टा मुहैया कराया जाये, हाथी से होने वाले नुकसान का तुरंत मुवावजा दि जाये तहसील ने कार्यरत शांति पांडे को बर्खास्त कि जाये, टेल करिडोर गेवरा पेंड्रा रोड का मुवावजा दि जाये, तहसील कार्यालय मे विभिन्न कार्यो को लेकर लिए जा रहे घूसखोरी पर रोक लगाई जाये, रेंजर अभिषेक दुबे द्वारा कापननवापारा कि महिला के साथ जाती गत गाली गलौच करके के संबंध मे कार्यवाही कि जाये, विद्युत् विभाग द्वारा ट्रांसफारमर लगाने पर पैसे कि मांग कि जाती है जिस पर रोक लगाई जाये।


            इस तरह 11 सूत्रीय मांगो को लेकर sdm के समक्ष गोगपा द्वारा ज्ञापन सौपा गया,  ज्ञापन सौंपने आये जिला अध्यक्ष गिरिजा शंकर कोर्राम ,राय सिंह मरकाम संभागीय संगठन मंत्री ,रामेश्वर उरे जिला संगठन मंत्री ,रफीक अहमद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ,सुनील अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि,विद्वान सिंह मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोर्चा, विनोद आर्मों जिला संगठन मंत्री, शिव राम सिंह मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष, सहेतर सिंह राज विधायक प्रतिनिधि, उमेश्वर सिंह आरमों विधायक प्रतिनिधि, प्रताप सिंह आरमों , विक्रम सिंह मरकाम विधायक प्रतिनिधि, मनोज कुमार मरावी ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोर्चा पसान , राजू सिंह मरपाची, खेलन सिंह आरमों, संगम सिंह मरकाम , वृंद मरपचि,गणेश पमरपची  जी,आदि भारी संख्या में पार्टी के  कार्यकर्ता मौजूद रहे।