योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
फर्रुखाबाद -जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, योग सप्ताह 15 से 21 जून के आयोजन की तैयारियों के लिये बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया, बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि योग सप्ताह के उदघाटन दिवस 15 जून को मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक, नगर पालिका/पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किये जायें, सभी कार्यक्रम स्थलों पर साफ़ सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था कर ली जाये,
सभी जनप्रतिनिधियों को उदघाटन में आमंत्रित किया जाये,21 जून योग दिवस पर मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक पांचाल घाट, संकिसा, नींव करौरी, सभी ग्राम पंचायतों, सभी थानों में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। संवाददाता -शैलेश कुमार यादव