छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- पोड़ी उपरोड़ा के स्वामी आत्मानन्द स्कुल मे भी मनाया गया योग दिवस, छात्र समेत सभी प्रसासनिक अधिकारी रहे मौजूद।
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे पोड़ी उपरोड़ा के विभिन्न स्थानों स्कूलों मे शिक्षकों, शासकीय कर्मचारियों, प्रसासनिक अधिकारीयों व आमजनो द्वारा एकत्रित होकर सामूहिक योग किया गया, इसलिए दौरान स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट विद्या. पोंड़ी उपरोड़ा मे भी छात्र - छात्रा, शिक्षक, प्राचार्य , सीईओ सर, तहसीलदार, बीईओ , बीआरसी, कार्यक्रम अधिकारी, कर्मचारी,और स्टॉफ उपस्थित हुए।
दरसल योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह केवल व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन-शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। वही अधिकारीयों ने कहा कि सिर्फ योग दिवस मे ही योग ना करें अपितु प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य को मजबूत करने हेतु योग करना चाहिए।