छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- खाना बनाते वक़्त महिला को लगी करेंट, हुई मौत, बांगो थाना के पोड़ी उपरोड़ा का मामला।
बांगो थाना अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा के ब्राम्हण मोहल्ला मे करेंट लगने से एक महिला कि मौत का मामला सामने आया है, महिला का नाम शिला पटेल हैँ जो कि पोड़ी उपरोड़ा के ब्राह्मण मोहल्ले मे निवास करती हैँ, 33 वर्षीय मृतिका महिला शिला पटेल अपने पति अनिल पटेल के साथ सब्जी लगाने व बिक्री के कार्य करते थे, शिला व अनिल पटेल के 3 छोटे छोटे बच्चे भी हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिला पटेल हमेसा कि तरह सुबह नहा धोकर हीटर मे खाना बना रहि थी इसी बिच अचानक हीटर मे करेंट लग गई शिला इससे पहले कुछ समझ पाती वह करेंट कि चपेट मे आ गई, चुकी सुबह के समय घर के सभी सदस्य सोये हुए थे, तत्काल शिला कि आवाज सुन सभी उठे और बेहोसी कि हालात मे उसे अस्पताल ले गए जहा डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र मे खाना बनाते वक़्त या बिलजी के कार्य करते वक़्त करेंट लगने से मौत का यह पहला मामला नहीं हैँ बल्कि ऐसे कई घटनाये हो चुके हैं इसके बावजूद सावधानी नहीं बरती जा रहि लिहाजा यह कि परिवार मे किसी न किसी कि मृत्यु हो रहि, फिलहाल बांगो पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पोस्ट मार्टम कर बॉडी शोकाकुल परिवार के सुपुर्द कर दिया हैँ।