नैनपुर सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
अनजान शहर में फरिश्ते बन के की मदद परिवार ने कहा उन्हें मसीहा
नैनपुर - अभी कुछ दिन पहले तीन में हुए हादसे में वार्ड नंबर 9 के निवासी श्री भास्कर राव पुत्र श्री अनंत राव 25 वर्ष जो दिल्ली से नैनपुर अपने घर के लिए लौट रहे थे आगरा और मुरैना के बीच में स्व. अनंत राव स्वास्थअचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से ट्रेन में ही आकस्मिक मृत्यु हो गई जैसे ही यह जानकारी वार्ड नंबर 9 के पूर्व पार्षद वर्तमान में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भाई जुगल किशोर बघेल जी को जानकारी लगी आपने अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री डॉक्टर कैलाश जाटव जी से चर्चा कर पूरी दुखद घटना की जानकारी दिया डॉक्टर कैलाश जाटव जी ने मुरैना अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्री दिलीप सिंह पिप्पल जी से चर्चा कर संपूर्ण जानकारी दिया अनुसूचित जाति मोर्चा मुरैना के जिला अध्यक्ष जी ने मानवता के आधार पर रेलवे RPF से जानकारी लेकर नैनपुर में दिया और नैनपुर से मुरैना पहुंचे उनके परिवार जनों को आर्थिक मदद कर रेल्वे द्वारा दिया जाने वाला मुआवजा पीएम साथ ही कलेक्टर के माध्यम से शव को नैनपुर लाने के लिए ववस्था कराया इस मदद के लिए अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जाटव जी अनुसूचित जाति मोर्चा मुरैना जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्री दिलीप सिंह पिप्पल जी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भाई जुगल किशोर बघेल जी को हमारी पूरी भारतीय जनता पार्टी एवं नैनपुर नगर की ओर से धन्यवाद।